
नाव पलटी/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo credits: Facebook)
ढाका, 10 सितंबर: बांग्लादेश (Bangladesh) के नेत्रोकोना जिले में बुधवार को गुमाई नदी में नाव के पलट जाने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में कई अन्य लापता हो गए हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने जिले के अतिरिक्त पुलिस प्रमुख मोहम्मद फखरुज्जमां का हवाला देते हुए कहा, "पांच महिलाओं और पांच बच्चों समेत 10 शव बरामद किए गए हैं."
उन्होंने कहा, "हमें पता चला है कि नाव में लगभग 30 से 32 यात्री सवार थे." अधिकारी के अनुसार, नाव पलटने के दौरान आठ यात्री तैरकर बच निकले.
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश: नारायणगंज के फतुल्लाह की एक मस्जिद में फटा AC, दुर्घटना में 21 लोगों की हुई मौत
उन्होंने कहा कि लापता यात्रियों की तलाश में बचाव दल को गुमाई नदी में उतार दिया गया है.