चीन में ऑस्ट्रेलियाई लेखक को निलंबित मृत्युदंड
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

जासूसी के आरोप में गिरफ्तार एक ऑस्ट्रेलियाई लेखक और ब्लॉगर को चीन की एक अदालत ने निलंबित मृत्युदंड की सजा सुनाई है. इस सजा को दो साल बाद आजीवन कारावास में तब्दील किए जाने की उम्मीद है.ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने कहा है कि बीजिंग की एक अदालत ने ऑस्ट्रेलियाई लेखक और ब्लॉगर डॉ. यांग हेंगजुन को जासूसी के आरोप में निलंबित मृत्युदंड की सजा सुनाई है.

हालांकि हेंगजुन उन सभी आरोपों से इनकार करते रहे हैं जिनके तहत उन्हें दोषी ठहराया गया है. बीजिंग ने कभी इन आरोपों को सार्वजनिक भी नहीं किया है. 58 वर्षीय हेंगजुन को जनवरी 2019 में गुआंगजौ हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया था और उनपर जासूसी का आरोप लगाया था.

उनके मामले की सुनवाई ज्यादातर बंद दरवाजों के पीछे हुई, जिसमें 2021 में चला एक गुप्त मुकदमा भी शामिल था.

ऑस्ट्रेलिया सरकार ने क्या कहा

ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने कहा कि वह बीजिंग के फैसले से "स्तब्ध" है. ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग ने सोमवार को एक बयान में कहा, "हम उन्हें सबसे मजबूत शब्दों में अपनी प्रतिक्रिया से अवगत कराएंगे."

उन्होंने कहा, "सभी ऑस्ट्रेलियाई डॉ. हेंगजुन को उनके परिवार से दोबारा मिलते हुए देखना चाहते हैं. हम इस पर अपना समर्थन देने से पीछे नहीं हटेंगे." ऑस्ट्रेलिया में एक मानवाधिकार वकील ने मामले की संवेदनशीलता के कारण नाम नहीं बताने की शर्त पर समाचार एजेंसी रॉयटर्स से इस सजा पुष्टि की.

ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने पहले भी इसी तरह की चिंता व्यक्त की थी, लेकिन चीन के विदेश मंत्रालय ने उन्हें मामले में हस्तक्षेप न करने और देश की "न्यायिक स्वतंत्रता" का सम्मान करने की चेतावनी दी थी.

डॉ. हेंगजुन के परिवार का कहना है कि हिरासत के दौरान उनसे "तीन सौ से अधिक बार पूछताछ" की गई और "छह महीने तक गंभीर यातना" दी गई.

चीन के आलोचक हैं हेंगजुन

इससे पहले बीजिंग में ऑस्ट्रेलिया के राजदूत भी चीन पर डॉ. हेंगजुन को अवैध रूप से हिरासत में लेने का आरोप लगा चुके हैं. डॉ. हेंगजुन के समर्थकों का कहना है कि उन्हें राजनीतिक आधार पर प्रताड़ित किया जा रहा है.

डॉ. हेंगजुन का जन्म चीन में हुआ था और वह गिरफ्तारी से पहले न्यूयॉर्क में काम कर रहे थे. वह साल 2002 से ऑस्ट्रेलिया के नागरिक हैं. चीन के मामलों पर लिखने वाले हेंगजुन उसके कटु आलोचक रहे हैं. डॉ. हेंगजुन पहले चीन के सुरक्षा मंत्रालय के लिए काम करते थे.

इस मामले ने सुरक्षा और मानवाधिकार के मुद्दों पर चीन और ऑस्ट्रेलिया के बीच व्यापक राजनयिक तनाव को उजागर करने का काम किया है. यह मुद्दा 2023 के अंत में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीजी की बीजिंग यात्रा के बाद से दोनों देशों के बिगड़ते रिश्तों के लिए एक झटका साबित हो सकता है.

अल्बानीजी ने चीनी राष्ट्रपति के सामने डॉ. हेंगजुन की हिरासत का मुद्दा भी उठाया था.

अक्टूबर 2023 में ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार चेंग लेई को जासूसी के आरोपों में तीन साल से अधिक हिरासत में रखने के बाद रिहा किया गया था. ऐसा माना जा रहा कि यह कदम अल्बानीजी के चीन दौरे को देखते हुए उठाया गया था.

एए/सीके (एपी, रॉयटर्स, एएफपी)