पाकिस्तान में भारत का एक और दुश्मन ढेर, लश्कर-ए-इस्लाम का सरगना हाजी अकबर अफरीदी मारा गया: रिपोर्ट्स

पाकिस्तान में भारत के दुश्मनों की हत्याएं लगातार हो रही है. गुरुवार, 25 अप्रैल को दावा किया गया है कि लश्कर-ए-इस्लाम का सरगना हाजी अकबर अफरीदी को अज्ञात बंदूकधारियों ने मार गिराया है.

विदेश Shubham Rai|
पाकिस्तान में भारत का एक और दुश्मन ढेर, लश्कर-ए-इस्लाम का सरगना हाजी अकबर अफरीदी मारा गया: रिपोर्ट्स

खैबर, पाकिस्तान:  पाकिस्तान में भारत के दुश्मनों यानि खूखांर आतंकियों की हत्याएं लगातार हो रही है. गुरुवार, 25 अप्रैल को सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि कुख्यात आतंकी संगठन लश्कर-ए-इस्लाम का सरगना हाजी अकबर अफरीदी को खैबर जिले के बारा इलाके में अज्ञात बंदूकधारियों ने मार गिराया है.

लश्कर-ए-इस्लाम अपने आतंकी गतिविधियों और उग्रवादी विचारधारा के लिए जाना जाता है. इस संगठन का इतिहास विभिन्न समुदायों को धमकाने और डर पैदा करने का रहा है. अतीत में, इस समूह ने कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाया था और उन्हें कश्मीर छोड़ने या गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी. अकबर के 2014 से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के साथ संबंध थे.

3 साल में पाकिस्तान में भारत के 21 दुश्मन ढेर

यह पहली बार नहीं है जब अज्ञात हमलावर ने किसी आतंकी को गोली मारी हो, पिछले तीन वर्षों के दौरान पाकिस्तान के विभिन्न हिस्सों में करीब 20 से अधिक वो आतंकी मारे गए हैं जो नई दिल्ली की "वांटेड लिस्ट" में शामिल थे. मारे गए आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा (LeT), हिज्बुल मुजाहिदीन (HuM), जैश-ए-मुहम्मद (JeM) जैसे आतंकवादी संगठनों से जुड़े थे. लगातार मारे जा रहे आतंकियों के बाद पाकिस्तान में रह रहे सभी प्रमुख आतंकी खौफ के साये में जी रहे हैं या अंडरग्राउंड हो गए हैं.

भारतीय खुफिया एजेंसियों पर आरोप

हाल ही में ब्रिटिश अखबार द गार्डियन की रिपोर्ट आई जिसमें कहा गया कि पाकिस्तान में हुई करीब 20 हत्याएं संयुक्त अरब अमीरात से संचालित भारतीय खुफिया एजेंसियों के स्लीपर सेल के जरिar">

विदेश Shubham Rai|
पाकिस्तान में भारत का एक और दुश्मन ढेर, लश्कर-ए-इस्लाम का सरगना हाजी अकबर अफरीदी मारा गया: रिपोर्ट्स

खैबर, पाकिस्तान:  पाकिस्तान में भारत के दुश्मनों यानि खूखांर आतंकियों की हत्याएं लगातार हो रही है. गुरुवार, 25 अप्रैल को सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि कुख्यात आतंकी संगठन लश्कर-ए-इस्लाम का सरगना हाजी अकबर अफरीदी को खैबर जिले के बारा इलाके में अज्ञात बंदूकधारियों ने मार गिराया है.

लश्कर-ए-इस्लाम अपने आतंकी गतिविधियों और उग्रवादी विचारधारा के लिए जाना जाता है. इस संगठन का इतिहास विभिन्न समुदायों को धमकाने और डर पैदा करने का रहा है. अतीत में, इस समूह ने कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाया था और उन्हें कश्मीर छोड़ने या गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी. अकबर के 2014 से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के साथ संबंध थे.

3 साल में पाकिस्तान में भारत के 21 दुश्मन ढेर

यह पहली बार नहीं है जब अज्ञात हमलावर ने किसी आतंकी को गोली मारी हो, पिछले तीन वर्षों के दौरान पाकिस्तान के विभिन्न हिस्सों में करीब 20 से अधिक वो आतंकी मारे गए हैं जो नई दिल्ली की "वांटेड लिस्ट" में शामिल थे. मारे गए आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा (LeT), हिज्बुल मुजाहिदीन (HuM), जैश-ए-मुहम्मद (JeM) जैसे आतंकवादी संगठनों से जुड़े थे. लगातार मारे जा रहे आतंकियों के बाद पाकिस्तान में रह रहे सभी प्रमुख आतंकी खौफ के साये में जी रहे हैं या अंडरग्राउंड हो गए हैं.

भारतीय खुफिया एजेंसियों पर आरोप

हाल ही में ब्रिटिश अखबार द गार्डियन की रिपोर्ट आई जिसमें कहा गया कि पाकिस्तान में हुई करीब 20 हत्याएं संयुक्त अरब अमीरात से संचालित भारतीय खुफिया एजेंसियों के स्लीपर सेल के जरिए अंजाम दिए गए.  इसके बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय भी सामने आया है उसने इन हत्याओं के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है.

वो आतंकी जिन्हें अज्ञात हमलावरों ने मार गिराया

1- आमिर सरफराज- पाकिस्तान के लाहौर में लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद के करीबी आमिर सरफराज की रविवार को हत्या कर दी गई.

2- परमजीत सिंह पंजवड़- 06 मई 2023 को पाकिस्तान के लाहौर में गुमनाम क़ातिलों ने खालिस्तान कमांडो फोर्स के चीफ परमजीत सिंह पंजवड़ की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वह पाकिस्तान में युवाओं के लिए हथियारों की ट्रेनिंग की व्यवस्था कर रहा था.

3-बशीर अहमद पीर- 20 फरवरी 2023 को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के रहने वाले बशीर अहमद पीर उर्फ इम्तियाज आलम की पाकिस्तान में अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी.

4- एजाज अहमद अहंगर- 22 फरवरी, 2023 कोआतंक की किताब कहे जाने वाला एजाज अहमद अहंगर अफगानिस्तान के काबुल में मारा गया था. अनजान हमलावरों ने उसकी हत्या कर दी थी. वो भारत में इस्लामिक स्टेट (IS) को फिर से शुरू करना चाहता था. एजाज आतंकी संगठन अल कायदा के भी संपर्क में था.

5- सैयद खालिद रजा- 26 फरवरी, 2023 को पाकिस्तान में अल बद्र के पूर्व कमांडर सैयद खालिद रजा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अल बद्र एक कट्टरवादी संगठन है, जो कश्‍मीर में आतंकियों को ट्रेंड कराता था.

6- मोहम्मद रियाज- रियाज जिसे अबु कासिम कश्मीरी के नाम से भी जाना जाता था, जिसने 2023 में कश्मीर में पांच जवानों की हत्या कर दी गई थी. वह सितंबर 2023 में रावलपिंडी में उस समय मारा गया जब वह जुमे की नमाज अदा कर रहा था.

7- अदनान अहमद उर्फ ​​हंजला अदनान- दिसंबर 2023 में हंजला की कराची में अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी. वह 2016 में पंपोर में CRPF काफिले पर हमले मास्टरमाइंड था. इस हमले में 8 जवान शहीद हुए थे, जबकि 22 जवान जख्मी हुए थे. हंजला ने 2015 में जम्मू में BSF काफिले पर हमला करवाया था.

8-मौलाना रहीमुल्ला- नवंबर 2023 में कराची में एक कथित धार्मिक नेता मौलाना रहीमुल्ला तारिक की ओरंगी टाउन इलाके में अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. तारिक रहीमुल्लाह खूब जोर शोर से भारत विरोधी तकरीरें करता था.

9- अकरम खान- 9 नवंबर, 2023 को पूर्व लश्कर आतंकवादी अकरम खान, जिसे लश्कर के रिक्रूटमेंट सेल के प्रमुख अकरम गाजी के नाम से भी जाना जाता है, की खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर आदिवासी जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

10-ख्वाजा शाहिद- 5 नवंबर, 2023-  ख्वाजा शाहिद को मियां मुजाहिद के नाम से भी जाना जाता है. उसका अपहरण कर लिया गया था और बाद में POK में नियंत्रण रेखा के पास उसका कटा सिर पाया गया था. शाहिद लश्कर-ए-तैयबा का एक प्रमुख व्यक्ति था और सुंजुवान में भारतीय सेना शिविर पर 2018 के आतंकवादी हमले के पीछे के मास्टरमाइंड में से एक था.

11- शाहिद लतीफ- अक्टूबर 2023 में अक्टूबर में जैश-ए-मोहम्मद के पूर्व सदस्य और 2016 के पठानकोट हमले के कथित मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ की पंजाब के सियालकोट में मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

12- सैय्यद नूर शालोबर: भारत के वांछित आतंकियों की लिस्ट में शामिल और कश्मीर में आतंकवाद फैलाने वाले सैयद नूर शालोबर की 4 मार्च 2023 को खैबर पख्तूनख्वा इलाके में हत्या कर दी गई.

13- मिस्त्री जहूर इब्राहिम- मार्च 2022 में कंधार विमान के हाइजैकर मिस्त्री जहूर इब्राहिम उर्फ जमाली को पाकिस्तान के कराची शहर में अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी और उसकी मौत हो गई.

14- लाल मोहम्मद- जाली भारतीय मुद्रा के कारोबार में शामिल एक संदिग्ध आईएसआई ऑपरेटिव लाल मोहम्मद का पीछा किया गया और 2022 नेपाल में काठमांडू के बाहरी इलाके में उसे गोली मार दी गई.

अज्ञात बंदूकधारियों ने अन्य प्रमुख आतंकवादियों मौलाना जियाउर रहमान, मुफ्ती कैसर फारूकी, मुल्ला सरदार हुसैन अरैन मौत के घाट उतार दिया. इन हत्याओं के पीछे किसका हाथ है, यह अभी तक साफ नहीं है। कुछ लोग इसे प्रतिद्वंद्वी गुटों की आपसी लड़ाई मानते हैं, तो कुछ इसे सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई बताते हैं.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel
Close
Latestly whatsapp channel