Prince Edward Islands Region Earthquake: अमेरिका के प्रिंस एडवर्ड आइसलैंड क्षेत्र में 6.3 तीव्रता का आया भूकंप

अमेरिका के प्रिंस एडवर्ड आइसलैंड क्षेत्र में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं. युनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक प्रिंस एडवर्ड आइसलैंड क्षेत्र में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 नापी गई है. लोगों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस प्राकृतिक आपदा में अबतक किसी के हताहत होने की सूचना सामने नहीं आई है.

भूकंप (Photo Credits: Pixabay)

वॉशिंगटन: अमेरिका (United States) के प्रिंस एडवर्ड आइसलैंड (Prince Edward Islands) क्षेत्र में भूकंप (Earthquake) के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं. युनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (United States Geological Survey) के मुताबिक प्रिंस एडवर्ड आइसलैंड क्षेत्र में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 नापी गई है. लोगों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस प्राकृतिक आपदा में अबतक किसी के हताहत होने की सूचना सामने नहीं आई है.

बता दें इससे पहले हाल ही में अलास्का प्रायद्वीप में 7.8 तीव्रता का भूकंप था. खबर के मुताबिक भूकंप का केंद्र तकरीबन 8 मील धरती के नीचे था. स्थानीय समय के अनुसार भूकंप के झटके रात 11 बजकर 12 मिनट पर महसूस किए गए. भूकंप को देखते हुए  युनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने दक्षिण अलास्का और अलास्का प्रायद्वीप के लिए सुनामी की चेतावनी (Tsunami Warning) जारी की थी.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | भारत के पूर्वी भाग में मध्यम स्तर के भूकंप दो विभिन्न गहराइयों से आ रहे हैं : अध्ययन

पेसेफिक सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि, 'शुरआती भूकंप मापदंडों के आधार पर... भूकंप के केंद्र से 300 किमी के भीतर स्थित तटों पर खतरनाक सुनामी लहरें उठने की प्रबल संभावनाए हैं.' अलास्का प्रायद्वीप और दक्षिण अलास्का के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई.

अलास्का में इससे पहले साल 1964 में 9.2 तीव्रता का प्रचंड भूंकप आया था. इस प्राकृतिक आपदा में बहुत कुछ तबाह हो गया था. बता दें कि इस भीषण प्राकृतिक आपदा में 250 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. उत्तरी अमेरिका में आया यह अब तक का सबसे शक्तिशाली भूकंप माना जाता है.

Share Now

\