अमेरिकी जनरल ने सीरिया में हजार सैनिकों को बनाए रखने संबंधित रपट को किया खारिज

अमेरिका के एक शीर्ष जनरल ने उस मीडिया रपट का खंडन किया है, जिसमें कहा गया है कि अमेरिका सीरिया में 1,000 सैनिकों को बनाए रखने की योजना बना रही है. उन्होंने इस रपट को 'तथ्यात्मक रूप से गलत' बताया है...

अमेरिकी जनरल (Photo Credit- IANS)

वाशिंगटन:  अमेरिका के एक शीर्ष जनरल ने उस मीडिया रपट का खंडन किया है, जिसमें कहा गया है कि अमेरिका सीरिया में 1,000 सैनिकों को बनाए रखने की योजना बना रही है. उन्होंने इस रपट को 'तथ्यात्मक रूप से गलत' बताया है. जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष, जनरल जोसेफ डनफोर्ड ने एक बयान में कहा, "फरवरी में घोषित हुई योजना में कोई बदलाव नहीं हुआ है और हम अमेरिकी सैनिकों को निकालने के राष्ट्रपति के दिशानिर्देश पर काम कर रहे हैं."

'द वॉल स्ट्रीट जर्नल' ने रविवार को अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से कहा कि अमेरिका ने सीरिया में कुर्द लड़ाकों के साथ काम करना जारी रखने की योजना बनाई है, जिन्हें तुर्की से खतरा है. रपट में कहा गया है कि यह योजना अमेरिका, तुर्की, यूरोपीय सहयोगियों और कुर्दों के बीच बातचीत के फलस्वरूप सामने आई है. एक अमेरिकी अधिकारी ने रविवार को 'सीएनएन' को बताया कि सीरिया में अमेरिकी सैनिकों की तैनाती की कुल संख्या बढ़कर 400 हो गई है, लेकिन कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.

यह भी पढ़ें: अमेरिकी कमांडर ने उत्तर कोरिया को बताया खतरा, कहा- सैन्य क्षमताओं में कोई उल्लेखनीय परिवर्तन नहीं हुआ है

यह योजना उत्तरी सीरिया में एक सुरक्षित क्षेत्र सुनिश्चित करने के लिए लगभग 1,500 सैनिकों का एक संयुक्त बल रखने की थी. अधिकारियों ने कहा कि सीरिया में सैनिकों की संख्या अभी तय की जानी है. डनफोर्ड ने अपने बयान में पुष्टि की कि अमेरिका और तुर्की ने विस्तृत सैन्य योजना बनाई है और सीरिया-तुर्की सीमा पर सुरक्षा-व्यवस्था के संबंध में दोनों एक प्रारंभिक अवधारणा पर सहमत हुए हैं.

उन्होंने कहा, "सीरिया से लगी सीमा को लेकर तुर्की की सुरक्षा चिंताओं को दूर करने के लिए हमारा तुर्की जनरल स्टाफ के साथ विस्तृत सैन्य योजना का संचालन जारी है. हमारे पास एक प्रारंभिक योजना है, जिसपर आने वाले दिनों में और काम किया जाएगा." उन्होंने आगे कहा, "हम गठबंधन के अन्य सदस्यों के साथ भी योजना बना रहे हैं."

Share Now

\