अमेरिकी अर्थव्यवस्था के अध्यक्ष जेरोमी पोवेल की सकारात्मक टिप्पणी, कहा- मजबूती के साथ बंद शेयर बाजार

अमेरिकी सरकार का कामकाज जारी रखने के लिए सांसदों द्वारा अस्थायी समझौते और अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) के अध्यक्ष जेरोमी पोवेल (Jerome Powell) की सकारात्मक टिप्पणी से अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को मजबूती के साथ बंद हुए.

अमेरिकी शेयर बाजार (Photo Credit- IANS)

न्यूयॉर्क:  अमेरिकी सरकार का कामकाज जारी रखने के लिए सांसदों द्वारा अस्थायी समझौते और अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) के अध्यक्ष जेरोमी पोवेल (Jerome Powell) की सकारात्मक टिप्पणी से अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को मजबूती के साथ बंद हुए.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) मंगलवार को 372.65 अंकों यानी 1.49 फीसदी की मजबूती के साथ 25,425.76 पर रहा. एसएंडपी 500 सूचकांक 34.93 अंकों यानी 1.46 फीसदी की बढ़त के साथ 7,414.62 पर रहा.

यह भी पढ़ें: लेडी गागा ने राष्ट्रपति ट्रम्प और उप राष्ट्रपति माइक पेंस पर साधा निशाना, अमेरिकी सरकार का कामकाज ठप्प होने पर लगाई फटकार

नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक 106.71 अंकों यानी 1.46 फीसदी की मजबूती के साथ 7,414.62 पर रहा. डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन सांसदों के बीच सीमा दीवार फंडिग के लिए मंगलवार को अस्थायी समझौता होने के कराण निवेशकों का उत्साह बढ़ गया है, जिसका सकारात्मक रुख देश के शेयर बाजार में भी देखने को मिला.

Share Now

\