पर्ल हार्बर में गोलीबारी करने वाले संदिग्ध Gabriel Romero की हुई पहचान
अमेरिका के हवाई स्थित मिलिट्री बेस पर्ल हार्बर शिपयार्ड (Pearl Harbor Naval Shipyard) पर बुधवार दोपहर एक हमलावर ने खुलेआम गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई थी. पर्ल हार्बर पर अचानक हुए इस हमले के बाद हड़कंप मच गया था. क्योंकि 9/11 के दर्द को आज भी अमेरिका नहीं भुला है और पर्ल हार्बर पर जापान के हमले की बरसी करीब है. वहीं इस हमले को अंजाम देने वाले आरोपी की Gabriel Romero के रूप में हुई है. खबरों के मुताबिक Gabriel Romero ने हमले के दौरान M4 राइफल से अंधाधुंध फायरिंग की थी. जिसमें तो लोगों की मौत हो गई और एक शख्स बुरी तरह जख्मी हो गया. हमले को अंजाम देने के बाद Gabriel Romero ने अपने सर्विस रिवाल्वर M9 से खुद को गोलीमार ली.
अमेरिका के हवाई स्थित मिलिट्री बेस पर्ल हार्बर शिपयार्ड (Pearl Harbor Naval Shipyard) पर बुधवार दोपहर एक हमलावर ने खुलेआम गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई थी. पर्ल हार्बर पर अचानक हुए इस हमले के बाद हड़कंप मच गया था. क्योंकि 9/11 के दर्द को आज भी अमेरिका नहीं भुला है और पर्ल हार्बर पर जापान के हमले की बरसी करीब है. वहीं इस हमले को अंजाम देने वाले आरोपी की Gabriel Romero के रूप में हुई है. खबरों के मुताबिक Gabriel Romero ने हमले के दौरान M4 राइफल से अंधाधुंध फायरिंग की थी. जिसमें तो लोगों की मौत हो गई और एक शख्स बुरी तरह जख्मी हो गया. हमले को अंजाम देने के बाद Gabriel Romero ने अपने सर्विस रिवाल्वर M9 से खुद को गोलीमार ली. खबरों के मुताबिक कुछ दिनों पहले ही Gabriel Romero ने एंगर मैनेजमेंट का कोर्स पूरा किया था.
बता दें कि हमले के दौरान Gabriel Romero ने नौसैनिक या नाविक जैसी पोशाक पहन रखी थी, जहां पर हमला किया वह ओहाऊ के दक्षिणी तट स्थित नौसैन्य अड्डे के दक्षिणी प्रवेश द्वार के पास हुई. यह नौसेना और वायुसेना दोनों का अड्डा है. यह घटना 1941 में पर्ल हार्बर पर जापान की ओर से की गई बमबारी की 78वीं बरसी से कुछ दिन पहले हुई है. इस घटना के बाद ही अमेरिका द्वितीय विश्वयुद्ध में शामिल हुआ था. फिलहाल हमले के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है और एजेंसी घटना की जांच कर रहे हैं. यह भी पढ़ें:- अमेरिकी दूतावास ने पाकिस्तान में वैकल्पिक वीजा आपूर्ति सेवा की शुरू.
अमेरिका की हिंद-प्रशांत महासागर क्षेत्र की टुकड़ी के लिए जहाजों और पनडुब्बियों का आधुनिकीकरण का काम पर्ल हार्बर में होता है. यही नहीं पर्ल हार्बर में उनके मरम्मत और मेंटेनेंस भी किया जाता. अमेरिका के लिए पर्ल हार्बर बेहद महत्वपूर्ण इसलिए भी है क्योंकि यहां करीब 10 नौसैनिक युद्धपोत और 15 पनडुब्बियां तैनात हैं.
गौरतलब हो कि पर्ल हार्बर शिपयार्ड में गोलीबारी की घटना के दौरान भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया (Rakesh Kumar Singh Bhadauria) भी मौजूद थे. दरअसल वायुसेना प्रमुख भदौरिया हिंद प्रशांत क्षेत्र में बदलते सुरक्षा परिदृश्य पर बातचीत के लिए विभिन्न वायुसेना बलों के प्रमुखों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए इस समय हवाई स्थित अमेरिकी अड्डे पर गए थे.