अमेरिका: Pfizer की वैक्सीन लगवाने के एक हफ्ते बाद नर्स कोरोना पॉजिटिव- रिपोर्ट
फाइजर की कोरोना वायरस वैक्सीन लगवाने के एक हफ्ते बाद अमेरिका में नर्स कोरोना पॉजिटिव
नई दिल्ली: कोरोना महामारी को लेकर दूसरे अन्य देशों की तरह अमेरिका (America) भी परेशान हैं. लेकिन अमेरिका में कोरोना की वैक्सीन फाइजर (Pfizer) को विकसित होने के बाद लोगों को वैक्सीन के टीके दिए जा रहे हैं. लेकिन अमेरिका के कैलिफोर्निया से खबर है कि फाइजर की कोरोना वायरस वैक्सीन लगवाने के एक हफ्ते बाद कैलिफोर्निया की एक अस्पताल में काम करने वाले मैथ्यू डब्ल्यू (Matthew W) नाम के एक पुरुष नर्स कोरोना संक्रमित पाया गया हैं. मैथ्यू दो अलग-अलग हॉस्पिटल में नर्स का काम करता है. वह गत 18 दिसंबर को कोरोना वायरस की वैक्सीन ली थी.
ABC News की रिपोर्ट के अनुसार मैथ्यू कोरोना वैक्सीन लगवाने के 6 दिन बाद क्रिसमस की पूर्व संध्या पर कोरोना यूनिट में काम करने के बाद वह बीमार पड़ गया. इसके बाद उसे ठंड लगने के साथ ही उसके शरीर में दर्द होने लगा. वह थकान भी महसूस होने लगा. जिसके बाद उसने कोरोना जांच करवाया तो पाया कि वह कोरोना संक्रमित है. यह भी पढ़े: Coronavirus Vaccine Update: अमेरिका ने बढ़ते कोरोना संक्रमित मामलों के बीच मॉडर्ना COVID19 वैक्सीन को भी दी मंजूरी
हालांकि मैथ्यू डब्ल्यू के बारे में स्वास्थ्य से जुड़े डॉक्टरों का कहना है कि वैक्सीन लगाए जाने के कुछ दिन बाद कोरोना पॉजिटिव होने की संभावना रहती है. एक्सपर्ट्स की मानें तो वैक्सीन ट्रायल से यह पता चल चुका है कि खुराक लेने के 10 से 14 दिनों के बाद ही व्यक्ति में इम्युनिटी तैयार होती है. वहीं, पूरी सुरक्षा के लिए दूसरी खुराक भी लेनी होती है. नर्स के बारे में यह भी कहा जा रहा है कि हो सकता है, वह वैक्सीन लगाए जाने से पहले ही कोरोना संक्रमित रहा हो और उसमें लक्षण न दिखे हों.