अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति George H W Bush का 94 साल की उम्र में निधन
पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच.डब्ल्यू.बुश ( फोटो क्रेडिट: twitter )

अमेरिका (United States of America) के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच.डब्ल्यू.बुश (EX President George H W Bush) का निधन हो गया. वह 94 वर्ष के थे. वह देश के 41वें राष्ट्रपति थे. उनके प्रवक्ता जिम मैकग्रैथ ने इसकी जानकारी दी. सीएनएन के मुताबिक, उनकी मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. एचडब्ल्यू बुश ने साल 1989 से 1993 तक अमेरिका के 41वें राष्ट्रपति का पदभार संभाला था. वहीं इसी साल एचडब्ल्यू बुश की पत्नी बारबरा बुश भी निधन हुआ था.

बुश के परिवार ने शुक्रवार देर रात यह जानकारी देते हुए उनके बेटे एवं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने कहा, जेब, नील, मार्विन, डोरो और मैं यह घोषणा करते हुए काफी दुखी हैं कि 94 वर्ष के सराहनीय जीवन के बाद हमारे प्रिय पिता का निधन हो गया. उन्होंने कहा कि जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश एक सदचरित्र व्यक्ति और सर्वश्रेष्ठ पिता थे.

बता दें कि बुश पार्किं सन नामक बीमारी से पीड़ित थे, जिस वजह से वह बीते कुछ सालों में व्हीलचेयर या मोटोराइज्ड स्कूटर का इस्तेमाल करते थे. वह बीते कुछ महीनों से अस्पताल में बार-बार भर्ती भी हो रहे थे. अप्रैल में उनकी पत्नी के निधन के एक दिन बाद उनके खून में फैले संक्रमण का इलाज किया गया था. बुश कुशल नौकरशाह और राजनयिक थे. पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच.डब्ल्यू.बुश के ठीक आठ साल बाद उनके बेटे जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने राष्ट्रपति पद संभाला