America Flood: टेक्सास में विनाशकारी बाढ़ के कारण अब तक 120 की मौत, 170 से अधिक लोग लापता

अमेरिका के टेक्सास में आई विनाशकारी बाढ़ के बाद पूरा राज्य शोक में डूबा है. इस प्राकृतिक आपदा में तकरीबन 120 लोगों की मौत हो चुकी है. बाढ़ से हुई तबाही इतनी व्यापक है कि राहत कार्य में समय लग रहा है. इस दौरान मृतकों की संख्या में और इजाफा होने की आशंका है, क्योंकि 170 से अधिक लोग अभी लापता हैं.

टेक्सास, 11 जुलाई : अमेरिका के टेक्सास में आई विनाशकारी बाढ़ के बाद पूरा राज्य शोक में डूबा है. इस प्राकृतिक आपदा में तकरीबन 120 लोगों की मौत हो चुकी है. बाढ़ से हुई तबाही इतनी व्यापक है कि राहत कार्य में समय लग रहा है. इस दौरान मृतकों की संख्या में और इजाफा होने की आशंका है, क्योंकि 170 से अधिक लोग अभी लापता हैं. अधिकारियों ने बताया कि सैकड़ों मील तक फैले मलबे के बीच नदियों के किनारों पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है.

सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में केर काउंटी है, जहां करीब 100 शव बरामद किए जा चुके हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राहत अधिकारियों ने बताया कि लापता लोगों की सूची को बार-बार जांचा गया है, लेकिन ऐसी आपदाओं के बाद सटीक आंकड़े पता लगाना मुश्किल होता है. बाढ़ की चपेट में मिस्टिक कैंप भी आया, जहां 27 बच्चों और कर्मचारियों की मौत हो गई. 4 जुलाई को टेक्सास में तबाही वाला सैलाब आया था, जिससे सब कुछ तहस-नहस हो गया. नदी का जलस्तर एकाएक बढ़ा था, जिसने पानी आसपास के इलाकों में घुस गया. यह भी पढ़ें : ट्रंप प्रशासन ने स्टेट डिपार्टमेंट में बड़े पैमाने पर छंटनी की तैयारी की, 15 फीसदी स्टाफ पर मंडराया खतरा

रिपोर्ट के अनुसार, 2000 से अधिक स्थानीय, राज्य और संघीय कर्मचारी राहत और खोजबीन के काम में जुटे हुए हैं. भारी मात्रा में मलबा, पेड़ और कचरा राहत कार्य में बाधा बना हुआ है. टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि लापता लोगों की तलाश ग्वाडालूप नदी के हर हिस्से में जारी रहेगी. उन्होंने आम जनता से अपील की कि अगर किसी को अपने परिवार या दोस्तों की जानकारी है जो लापता हो सकते हैं तो स्थानीय अधिकारियों से संपर्क करें. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ग्वाडालूप नदी के किनारे क्षतिग्रस्त पेड़ और मोबाइल होम्स का मलबा बिखरा पड़ा है. यह दृश्य इस बात की गवाही देता है कि विनाशकारी बाढ़ ने किस तरह पूरे क्षेत्र को तबाह कर दिया. यह प्राकृतिक आपदा टेक्सास के इतिहास की सबसे भयावह बाढ़ों में से एक मानी जा रही है.

Share Now

संबंधित खबरें

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Scorecard: बुलावायो में हेनिल पटेल की आंधी में उड़े यूएसए के बल्लेबाज, टीम इंडिया को जीत के लिए मिला 108 रनों का टारगेट, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Winner Prediction: रोमांचक मुकाबले में यूएसए को हराकर टूर्नामेंट जीत के साथ आगाज करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Weather Update: बुलावायो में बारिश बनेगी विलेन या खेला जाएगा पूरा मुकाबले; मैच से पहले मौसम का हाल

\