Yemen Airstrike: अमेरिका और ब्रिटेन ने यमन में किए भीषण हवाई हमले, जो बाइडेन बोले- हूतियों को मिलेगा जवाब
अमेरिका और ब्रिटेन की आर्मी ने यमन में हूतियों के शासन वाले इलाकों में हवाई हमले किए हैं. लाल सागर मार्ग में मालवाहक जहाजों पर बार-बार हमले और अपहरण की घटनाओं के बाद अमेरिका और ब्रिटेन ने यमन में हूथी विद्रोहियों के खिलाफ संयुक्त हवाई हमले शुरू किए.
अमेरिका और ब्रिटेन की आर्मी ने यमन में हूतियों के शासन वाले इलाकों में हवाई हमले किए हैं. लाल सागर मार्ग में मालवाहक जहाजों पर बार-बार हमले और अपहरण की घटनाओं के बाद अमेरिका और ब्रिटेन ने यमन में हूथी विद्रोहियों के खिलाफ संयुक्त हवाई हमले शुरू किए. यमनी राजधानी सना और बंदरगाह शहर अल हुदायदाह में भारी विस्फोट की सूचना मिली है. अमेरिका और ब्रिटेन की आर्मी ने यमन में हूतियों के शासन वाले इलाकों में हवाई हमले किए हैं. लाल सागर शिपिंग मार्ग पर हूतियों के हमलों के जवाब में यमन में ये हमले किए गए. ये कार्रवाई लाल सागर में अंतरराष्ट्रीय समुद्री जहाजों पर हूती हमलों का सीधा जवाब है. यूएन की चेतावनी: 2024 में वैश्विक बेरोजगारी और बदतर होने वाली है.
हूतियों को दिया जाएगा जवाब: जो बाइडेन
यमन में एयरस्ट्राइक के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा है कि वह अपने लोगों की सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय वाणिज्य के मुक्त प्रवाह के लिए प्रतिबद्ध हैं, अगर इसके लिए अगर और कार्रवाई की जरूरत होगी तो वह इसके लिए सेना को निर्देश देने में संकोच नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि हूतियों के हमले नहीं रुके तो उनकी ओर से भी आगे इसका उचित जवाब दिया जाएगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, मेरे निर्देश पर अमेरिकी सैन्य बलों ने यूके के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया, बहरीन, कनाडा और नीदरलैंड के समर्थन से यमन में कई ठिकानों पर सफलतापूर्वक हमले किए, जिनका इस्तेमाल हूती विद्रोही कर रहे थे.
Watch Video:
होदेइदा और मोखा के पास हुए हमले
निजी खुफिया कंपनी ‘एम्ब्रे’ के अनुसार हमला यमन के बंदरगाह शहर होदेइदा और मोखा के पास हुआ. खुफिया कंपनी ने बताया कि होदेइदा में नौकाओं ने मिसाइल और ड्रोन देख कर इसकी जानकारी अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के युद्धपोतों को दी, जिस पर युद्धपोतों ने उन ‘‘पोतों को अधिकतम गति से आगे बढ़ने के निर्देश दिए.’’
ब्रिटेन की सेना के ‘यूनाइटेड किंगडम मरीन ट्रेड ऑपरेशंस’ ने कहा कि उसे होदेइदा के पास हमले की जानकारी है. सेना ने कहा, ‘‘ गठबंधन बल जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं. जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. नौकाओं को सलाह दी गई है कि वे आगे बढ़ती रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी दें.’’
हुती शिया विद्रोहियों का गुट है जिसने 2014 से यमन की राजधानी पर कब्जा किया हुआ है. उसने इस हमले के संबंध में कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया लेकिन समाचार चैनल ‘अल जजीरा’ ने अपनी एक खबर में एक हुती सैन्य अधिकारी के हवाले से कहा कि उनकी सेना ने ‘‘लाल सागर में इजराइल से जुड़े एक जहाज को निशाना बनाया.’’ हुती विद्रोहियों का कहना है कि उनके हमले का मकसद गाजा में हमास के खिलाफ इजराइल के हवाई और जमीनी हमलों को बंद कराना है.