America: 6 महीने के मासूम को चूहों ने कुतरकर मार डाला, लापरवाह पिता को 16 साल की जेल

अमेरिका के इंडियाना से एक भयावह घटना सामने आई है. यहां इवांसविल में एक 6 महीने के मासूम को चूहों ने बुरी तरह काट खाया. इस स्थिति के लिए जिम्मेदार 31 साल के पिता डेविड शोनाबाम को 16 साल की सजा सुनाई गई है.

Symbolic Picture- AI

America: अमेरिका के इंडियाना से एक भयावह घटना सामने आई है. यहां इवांसविल में एक 6 महीने के मासूम को चूहों ने बुरी तरह काट खाया. इस स्थिति के लिए जिम्मेदार 31 साल के पिता डेविड शोनाबाम को 16 साल की सजा सुनाई गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उन्होंने मासूम बच्चे को खून से लथपथ पाया गया. उसके छोटे-छोटे हाथों की उंगलियां चूहों ने कुतरकर हड्डियों तक चबा डाली थीं. बच्चे के शरीर पर 50 से भी ज्यादा जख्म थे और उसका शरीर 34.17 डिग्री सेल्सियस तक ठंडा हो चुका था.

अभियोजक डियाना मोअर्स ने इसे “ह्रदयविदारक” और “मानवता के खिलाफ” घटना बताया. उन्होंने कहा कि इस भयावह स्थिति की तस्वीरें हमेशा उनकी यादों में रहेंगी.

ये भी पढें: Helen Cyclone: अमेरिका के हेलेन तूफान से मरने वालों की संख्या 150 के पार पहुंची

पुलिस ने बताया कि जहां से बच्चे का शव बरामद हुआ, वह घर कचरे के ढेर और चूहे के मल से भरा हुआ था, घर में चारों ओर बदबू फैली हुई थी. इस घर में केवल यह बच्चा ही नहीं, बल्कि तीन और बच्चे और एक पालतू कुत्ता भी रहते थे. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस घर में पहले भी बच्चों पर चूहों के हमले की घटनाएं हो चुकी थीं. इंडियाना के बाल कल्याण विभाग (DCS) ने पहले भी हस्तक्षेप किया था, लेकिन हालात नहीं बदले और इस मासूम पर ये दिल दहला देने वाला हमला हुआ.

इस घटना में दोषी पाए गए पिता को पिछले महीने अदालत ने कई अपराधों में दोषी ठहराया. वहीं, बच्चे की मां एंजेल रिनी ने भी आरोप कबूल कर लिए हैं और उन्हें 24 अक्टूबर को सजा सुनाई जाएगी. परिवार के साथ रहने वाली बहन डेलानिया थर्मन को इस साल की शुरुआत में दो साल की प्रोबेशन पर रिहा कर दिया गया.

Share Now

\