ये है दुनिया का सबसे महंगा तलाक, मुकेश अंबानी से भी ज्यादा अमीर हो जाएगी यह महिला
अमेजॉन के संस्थापक और दुनिया के सबसे अमीर शख्स जैफ बेजॉस और उनकी पत्नी मैकेंजी बेजोस दोनों तलाक ले रहे हैं. ये बात उन्होंने ट्विटर पर के जरिए बताई...
अमेजॉन (Amazon) के संस्थापक और दुनिया के सबसे अमीर शख्स जैफ बेजॉस (Jeff Bezos) और उनकी पत्नी मैकेंजी बेजोस (MacKenzie Bezos) दोनों तलाक ले रहे हैं. ये बात उन्होंने ट्विटर पर के जरिए बताई. जैफ और मैकेंजी की शादी 25 साल पहले हुई थी. खबरें आ रही हैं कि जैफ और उनकी पत्नी काफी वक्त से अलग रह रहे थे. अब फाइनली दोनों ने तलाक लेने का फैसला कर लिया है. ऐसा कहा जा रहा है कि जेफ की संपत्ति का बंटवारा हुआ तो तलाक के बाद मैंकेजी दुनिया की सबसे अमिर महिला कहलाएंगी. दरअसल वाशिंगटन (Washington) के कानून के मुताबिक तलाक के बाद पत्नी का हिस्सा पति की प्रॉपर्टी में बराबर का होता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के सबसे अमीर शख्स जैफ बेजोस की पूरी प्रॉपर्टी 84 हजार करोड़ है. तकरीबन 84 हजार करोड़ रुपए हैं. इस हिसाब से मैंकेजी को 56 बिलियन डॉलर यानी तकरीबन तीन लाख 92 हजार करोड़ रुपए मिल सकते हैं. जिसके बाद मैंकेजी दुनिया की सबसे अमीर महिला एलाइस वॉल्टन को पीछे छोड़ देंगी.
यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस
वॉलमार्ट (Walmart) की उत्तराधिकारी वॉल्टन की नेटवर्थ 3.22 लाख करोड़ रुपए यानी 4600 करोड़ डॉलर है. आपको बता दें कि भारत के सबसे अमीर मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani) की भी कुल संपत्ति 40.1 बिलियन डॉलर ही है.
हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है की शादी के वक्त जेफ और मैंकेजी के बीच ऐसा कोई एग्रीमेंट हुआ था. खबरों का मानना है कि मैंकेजी तलाक के जैफ से कोई भी एलिमनी नहीं चाहती हैं. मैंकेजी ने फैसला किया है कि तलाक के बाद जैफ और वो दोस्त बनकर रहेंगे और एक दूसरे की फॅमिली को सपोर्ट करेंगे. दोनों ने मिलकर जो संस्था शुरू की है उसे मिलकर साथ चलाएंगे.