Israel-Hamas War: नेतन्याहू की दो टूक- युद्ध खत्म होने के बाद सभी को देना होगा फेलियर का जवाब... मुझे भी

इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध का आज 20वां दिन है. इस विनाशकारी युद्ध में 6 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है. वहीं हमास के आतंकियों ने कई नागरिकों को बंधक बना रखा है. इजराइल ने गाजा पर हमला तेज कर दिया है.

Israel-Hamas War: नेतन्याहू की दो टूक- युद्ध खत्म होने के बाद सभी को देना होगा फेलियर का जवाब... मुझे भी
Benjamin Netanyahu | Wikimedia Commons

तेल अवीव: इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध का आज 20वां दिन है. इस विनाशकारी युद्ध में 6 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है. वहीं हमास के आतंकियों ने कई नागरिकों को बंधक बना रखा है. इजराइल ने गाजा पर हमला तेज कर दिया है. इस बीच गाजा में जमीनी घुसपैठ की तैयारी चल रही है. इस बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने बुधवार को पहली बार स्वीकार किया कि सभी को हमास द्वारा 7 अक्टूबर के घातक हमलों में उजागर हुई सुरक्षा खामियों के लिए जवाब देना होगा. Israel Appealed to Ban Hamas: इजरायल ने भारत से हमास पर प्रतिबंध लगाने की अपील की.

बुधवार शाम को दिए अपने संबोधन में इजराइल के पीएम नेतन्याहू ने 7 अक्टूबर की घटना की जिम्मेदारी ली. उन्होंने कहा, 'उस दिन जो कुछ हुआ उसकी जांच का सामना करेंगे, लेकिन जांच युद्ध के दौरान नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा, "7 अक्टूबर हमारे इतिहास में एक काला दिन था. हम दक्षिणी सीमा और गाजा-लिफाफा क्षेत्र में जो कुछ हुआ उसकी तह तक जाएंगे. पूरी जांच की जाएगी." उन्होंने कहा, "हर किसी को इस घटना पर जवाब देना होगा, जिसमें मैं भी शामिल हूं, लेकिन यह सब युद्ध के बाद ही होगा.'

देश को बचाना है: नेतन्याहू

पीएम नेतन्याहू ने कहा, "हम विस्तार से जांच करेंगे, हम इसकी तह तक जाएंगे." उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री के रूप में मैं देश के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए जिम्मेदार हूं." इजराइली प्रधानमंत्री ने कहा कि लक्ष्य ‘‘देश को बचाना, जीत हासिल करना है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम हमास पर कहर बरपा रहे हैं और हम हजारों आतंकवादियों का खात्मा कर चुके हैं तथा यह तो बस शुरुआत है.’’

गाजा पर जमीनी हमले की तैयारी

गाजा में निकट भविष्य में जमीनी आक्रमण की अटकलों के बारे में नेतन्याहू ने कहा कि यह जल्द होगा लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि कब और कैसे होगा. उन्होंने कहा, ‘‘हम जमीनी आक्रमण की तैयारी कर रहे हैं. मैं यह नहीं बताऊंगा कि कब, कैसे, कितने. यह इसलिए ताकि हम अपने सैनिकों की जिंदगी बचा सकें.’’

इजराइल ने सात अक्टूबर को हमास के बर्बर हमले के बाद से गाजा में जमीनी अभियान के लिए 3,50,000-4,00,000 सैनिकों को तैनात करने की योजना बनायी है. नेतन्याहू ने हमास की तुलना इस्लामिक स्टेट से करते हुए कहा, ‘‘जब हम लड़ाई जारी रहने के बीच गाजा में जाएंगे तो हम हत्यारों, अत्याचारों के दोषियों से पूरी कीमत वसूल करेंगे.’’


संबंधित खबरें

VIDEO: आंध्र प्रदेश में दर्दनाक हादसा! Hyderabad-Bengaluru हाईवे पर बस में लगी आग, 20 से ज्यादा यात्रियों की मौत की आशंका

Kal Ka Mausam, 24 October: उत्तर भारत में ठंड की शुरुआत, पहाड़ों पर बर्फबारी, इन राज्यों में बारिश; पढ़ें वेदर अपडेट

JMS Business Centre Fire: जोगेश्वरी वेस्ट के बेहरामबाग के पास जेएमएस बिजनेस सेंटर में लगी भीषण आग, अफरा-तफरी का माहौल; VIDEO

Happy Bhai Dooj 2025: भाई दूज की भक्ति में डूबा देश, मुंबई से दिल्ली तक छाई श्रद्धा, प्रयागराज के बलुआ घाट पर गूंजे आस्था के स्वर और हुआ पवित्र स्नान; VIDEO

\