अमेरिका: 15 साल पुराने निशानेबाज जॉनी एलन की हत्या के मामले में दोषी महिला सिन्टोइया ब्राउन को मिली माफी

अमेरिका की एक अदालत ने वर्षों पुराने हत्या के एक चर्चित मामले में दोषी सिन्टोइया ब्राउन को माफी दे दी है. वह 2004 में उस व्यक्ति की हत्या करने के जुर्म में सजा काट रही थी जिसने उसे सेक्स के लिये इस्तेमाल किया था.

दोषी सिन्टोइया ब्राउन को पूर्व निशानेबाज जॉनी एलन की हत्या मामले में मिली माफ़ी (Photo Credit-Twitter)

शिकागो: अमेरिका की एक अदालत ने वर्षों पुराने हत्या के एक चर्चित मामले में दोषी सिन्टोइया ब्राउन (Cyntoia Brown) को माफी दे दी है. वह 2004 में उस व्यक्ति की हत्या करने के जुर्म में सजा काट रही थी जिसने उसे सेक्स के लिये इस्तेमाल किया था. तब सिन्टोइया किशोरी थी. टेनेसी के गवर्नर बिल हैसलेम (Bill Haslam) ने कहा कि अब 30 वर्ष की हो चुकी सिन्टोइया ब्राउन को 2004 में नैशविले (Nashville) में रियल एस्टेट एजेंट की हत्या के लिये बेहद कड़ी सजा दी गई थी. 2004 में 16 वर्षीय सिन्टोइया एक दलाल से बच कर भाग रही थी तब सेना का पूर्व निशानेबाज जॉनी एलन (johnny allen) उसे अपने घर ले आया.

लेकिन सिन्टोइया की मुसीबत खत्म नहीं हुई क्योंकि एलन भी उसे सेक्स के लिये ही अपने घर लाया था. उसने सिन्टोइया को अपने हथियार दिखा कर सेक्स के लिए मजबूर किया. अपनी जान के डर से सिन्टोइया ने एलन को मार डाला. अदालत ने सिन्टोइया को फर्स्ट डिग्री मर्डर (इरादतन हत्या) और डकैती का दोषी ठहराया था और उसे कम कम 51 साल कैद के बाद पैरोल की संभावना के साथ आजीवन कारावास की सजा सुनाई.

इस मामले को दुखदायी और पेचीदा बताते हुए हैसलेम ने 10 वर्ष की पैरोल की शर्त के साथ सिन्टोइया को माफी दी है. उसे को समाज में रहने का प्रशिक्षण देने के बाद सात अगस्त को रिहा किया जाएगा. हैसलेम ने एक बयान में कहा, "सिन्टोइया ब्राउन के कबूलनामे के मुताबिक, उसने 16 वर्ष की आयु में एक खतरनाक अपराध को अंजाम दिया था." सिन्टोइया के वकीलों की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सिन्टोइया ने अपने समर्थकों और गर्वनर का आभार व्यक्त किया है और खुद पर उनका भरोसा बरकरार करने के लिये हरसंभव कदम उठाने का वादा किया है.

यह भी पढ़ें: अमेरिका: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मारे गए भारतीय मूल रोनिल सिंह के परिवार से की बात, एक संदिग्ध को किया गिरफ्तार

जिस समय सिन्टोइया के साथ यह घटना हुई तब वह हाई स्कूल में थीं. इसी वर्ष उन्हें अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी करनी है. यह मामला पिछले महीने काफी चर्चा में रहा था. कई प्रतिष्ठित लोगों ने सिन्टोइया को माफी दिये जाने का समर्थन किया था, जिनमें अभिनेत्री एशले जुड (Ashley Judd), किम कर्दाशियां (Kim Kardashian) शामिल हैं.

Share Now

\