Afghanistan Road Accidents: अफगानिस्तान में अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत, 8 घायल

अफगानिस्तान के पूर्वी वर्दक प्रांत और पश्चिमी हेरात प्रांत में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए.

Afghanistan Road Accidents: अफगानिस्तान में अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत, 8 घायल
(Photo Credits ANI)

काबुल, 12 अक्टूबर : अफगानिस्तान के पूर्वी वर्दक प्रांत और पश्चिमी हेरात प्रांत में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता मोहम्मद यूसुफ असरार ने बताया कि शुक्रवार शाम को काबुल को दक्षिणी कंधार प्रांत से जोड़ने वाले हाईवे पर वर्दक के सैदाबाद जिले में एक कार पलट गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए.

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. प्रांतीय पुलिस ने बताया कि हेरात प्रांत में इस्लाम क़ला हाईवे पर हुई इसी तरह की एक घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक घायल हो गया. यह भी पढ़ें : कराची हवाई अड्डे के नजदीक हुए धमाके में विदेशी एजेंसी का हाथ : प्राथमिक रिपोर्ट

बता दें कि इससे पहले सितंबर महीने के अंत में पूर्वी अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हो गए थे. प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता ताहिर अहरार ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया था कि प्रांत के नादिर शाह कोट जिले के बाहरी इलाके में हाईवे पर दो यात्री वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई थी. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी.

बता दें कि सितंबर महीने में ही पूर्वी अफगानिस्तान के वर्दक प्रांत में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी और तीन लोग घायल हुए थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान में रोड की खराब स्थिति, लापरवाही से वाहन चलाने, चुनौतीपूर्ण इलाकों, अधिक भार, ओवरटेकिंग और तेज रफ्तार के कारण सड़क दुर्घटनाएं आम बात हैं.


संबंधित खबरें

India-Afghanistan: भारत-अफगानिस्तान की 'जुगलबंदी; पाकिस्तान की बढ़ेगी टेंशन

Tamilnadu Road Accident: ट्रक-बस के बीच जोरदार टक्कर, चार लोगों की मौत और 30 घायल

Ramgarh Road Accidents: झारखंड के रामगढ़ में भीषण सड़क हादसे में तीन स्कूली बच्चों सहित चार की मौत, आठ घायल

Afghanistan Cricket Team Milestone: अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रच दिया इतिहास, यह खास कारनामा करने वाली बनी पहली एशियाई टीम

\