Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके, उत्तर भारत की धरती भी हिली

अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में गुरुवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इसके अलावा उत्तर भारत और पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई है.

(Photo Credit : ANI)

काबुल, 11 जनवरी : अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में गुरुवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इसके अलावा उत्तर भारत और पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जीएफजेड जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंस के मुताबिक, शुरू में भूकंप का केंद्र 192.1 किमी की गहराई में 36.52 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 70.71 डिग्री पूर्वी देशांतर पर निर्धारित किया गया था.

किसी के हताहत होने या क्षति की तत्काल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 6.4 थी, जबकि इसका केंद्र अफगानिस्तान के जुर्म से 44 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में था. यह भी पढ़ें : Japan Earthquake: जापान में भूकंप से लाशों का लगा ढेर, मरने वालों की संख्या बढ़कर 200 के पार पहुंची

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (पीएमडी) के मुताबिक, इस्लामाबाद, लाहौर और इसके आसपास के इलाकों और खैबर पख्तूनख्वा के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. वहीं, भारत में दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं. अधिक जानकारी का इंतजार है.

Share Now

संबंधित खबरें

Zimbabwe vs Afghanistan, 3rd Match ODI 2024 Live Streaming In India: दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच होगी कड़ी टक्कर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

Zimbabwe vs Afghanistan, 3rd Match ODI 2024 Pitch Report And Weather Update: हरारे में अफगानिस्तान के बल्लेबाजों का होगा बोलबाला या ज़िम्बाब्वे के गेंदबाज करेंगे सीरीज में वापसी, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

ZIM vs AFG, 3rd ODI 2024 Key Players To Watch: अफगानिस्तान को हराकर सीरीज बराबरी करना चाहेगी ज़िम्बाब्वे, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

ZIM vs AFG, 3rd ODI 2024 Match Winner Prediction: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच कल खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\