चीन के कोयला खदान में भीषण हादसा, 8 की मौत कई लोग घायल

उत्तर पश्चिमी चीन (North Western China) के शानक्सी प्रांत (Shanksi) में कोयले की खदान में हुई दुर्घटना में कम से कम 8 खनिकों की मौत हो गई है. ये जानकारी बुधवार को बचाव दल ने दी और कहा कि दुर्घटना पिछले हफ्ते हुई थी. बचाव कार्य मंगलवार को समाप्त हो गया था क्योंकि अंतिम चार शवों को निकाल लिया गया था.

चीन के कोयला खदान में भीषण हादसा, 8 की मौत कई लोग घायल
खदान (Photo Credits: Pexels/File)

बीजिंग, 11 नवंबर: उत्तर पश्चिमी चीन (North Western China) के शानक्सी प्रांत (Shanksi) में कोयले की खदान में हुई दुर्घटना में कम से कम 8 खनिकों की मौत हो गई है. ये जानकारी बुधवार को बचाव दल ने दी और कहा कि दुर्घटना पिछले हफ्ते हुई थी. बचाव कार्य मंगलवार को समाप्त हो गया था क्योंकि अंतिम चार शवों को निकाल लिया गया था. साइट पर बचाव मुख्यालय के अनुसार, टोंगचुआन (Tongchuan) शहर में कोयला उद्योग कंपनी लिमिटेड द्वारा संचालित कोयला खदान शाफ्ट से शवों को निकाला गया.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, 4 नवंबर को दोपहर 1.15 बजे जब यह हादसा हुआ उस समय खदान में कुल 42 खनिक काम कर रहे थे. 34 श्रमिकों को सुरक्षित  बाहर निकाल लिया गया.

यह भी पढ़े:   न्यायालय ने कहा : 34 कोयला खदानों की ई-नीलामी उसके आदेशों के दायरे में आयेगी.

विशेषज्ञ अभी भी दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. दुर्घटना बड़ी ख़राब थी क्योंकि वहा सांस लेने के लिए हवा भी नहीं थी जहा 8 खानिको काम कर रहे थे. बीजिंग (Beijing) में इसकी वजह से पूरा वक्त प्रदुषण रहता है.


संबंधित खबरें

प्रदूषण और सड़क हादसे कम करने में बच्चे निभाएं सामाजिक जिम्मेदारी: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

VIDEO: मन्नत पूरी करने के चक्कर में दहकते अंगारों पर दौड़ा भक्त, फिसलकर गिरा, जलकर हुई मौत

What is ‘No Fuel to Old Car’ Policy: दिल्ली में अब पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, ANPR कैमरे से होगी निगरानी; सरकार लाने जा रही 'नो फ्यूल टू ओल्ड कार' पॉलिसी (Watch Video)

ट्रंप के एक्शन पर जिनपिंग का नया अटैक; चीन ने अमेरिकी सामानों पर टैरिफ बढ़ाकर 125% किया

\