चीन में चन्द्र न्यू इयर पर हुई आतिशबाजी के दौरान दुर्घटना, हादसे में पांच की मौत

दक्षिण चीन में चन्द्र नववर्ष के दौरान पटाखों के एक अवैध स्टैंड में विस्फोट होने से पांच लोगों की मौत हो गई. ‘रिपोर्टर्स संडे’ की खबर के अनुसार, गुआंग्शी के दक्षिणी क्षेत्र के स्टैंड संचालक को गिरफ्तार किया गया है

चीन में नववर्ष पर हुई दुर्घटना (Photo Credit- Twitter)

बीजिंग: दक्षिण चीन में चन्द्र नववर्ष के दौरान पटाखों के एक अवैध स्टैंड में विस्फोट होने से पांच लोगों की मौत हो गई. ‘रिपोर्टर्स संडे’ की खबर के अनुसार, गुआंग्शी के दक्षिणी क्षेत्र के स्टैंड संचालक को गिरफ्तार किया गया है. उस पर खतरनाक सामग्री के इस्तेमाल कर दुर्घटना करने का आरोप है.

मंगलवार को हुई इस दुर्घटना में तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हुई है. अभियोजकों का कहना है कि स्टैंड के संचालक की पहचान सिर्फ उसके उपनाम झांग से हुई है.

यह भी पढ़ें: Chinese New Year 2019: चीन मना रहा है लूनर न्यू ईयर का जश्न, साल 2019 ‘ईयर ऑफ द पिग’ यानी शूकर के नाम

उसने अपने किराने की दुकान के बाहर पटाखों को बेहद लापरवाही से रखा था जिसमें किसी भी चीज से आसानी से आग लग जाती. चीन ने इस साल पटाखों के उत्पादन और बिक्री पर कड़ी नियंत्रण किया है. आतिशबाजी चंद्र नववर्ष के जश्न का एक प्रमुख हिस्सा हुआ करती थी.

Share Now

\