जिंदा है आईएस का मुखिया अबु बक्र अल-बगदादी! 5 साल बाद वीडियो में आया नजर, श्रीलंका हमले की जिम्मेदारी

आतंकी अल-बगदादी को इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो भूरे रंग के कपड़े में है. उसके बाद एक खतरनाक हथियार रखा हुआ है. बता दें कि बगदादी और आईएस का सीरिया में पिछले कई सालों से कब्जा था. लेकिन लेकिन बाद में अमेरिका ने सीरिया में आईएस के कई ठिकानों को तबाह कर दिया था

अबु बक्र अल-बगदादी ( फोटो क्रेडिट- Twitter )

खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का सरगना अबु बक्र अल-बगदादी (Abu Bakr al-Baghdadi ) का एक वीडियो सामने आया है. जिससे पूरे दुनिया की खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. दरअसल खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट का सरगना अबू बक्र अल-बगदादी जिहादी संगठन द्वारा सोमवार को जारी एक वीडियो में पांच साल में पहली बार दिखाई दिया. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो कब फिल्माया गया, लेकिन बगदादी ने पूर्वी सीरिया में आईएस के अंतिम गढ़ बागूज के लिए महीनों चली लड़ाई का जिक्र किया. यह लड़ाई पिछले महीने ही समाप्त हुई.

आतंकी अल-बगदादी को इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो भूरे रंग के कपड़े में है. उसके बाद एक खतरनाक हथियार रखा हुआ है. जिसमें बगदादी अरबी भाषा में श्रीलंका हमले की तारीफ करता हुआ नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें:- श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट: आईएस ने ली धमाकों की जिम्मेदारी, अब तक 321 की मौत

 दें कि बगदादी और आईएस का सीरिया में पिछले कई सालों से कब्जा था. लेकिन लेकिन बाद में अमेरिका ने सीरिया में आईएस के कई ठिकानों को तबाह कर दिया था. जिसके बाद माना गया कि इस हमले में बगदादी मारा गया. लेकिन उसके इस वीडियो ने एक बार फिर से खुफिया विभाग को सतर्क कर दिया.

फिलहाल अभी स्पष्ट नहीं है कि यह विडियो कहां का है और कब शूट किया गया. इससे पहले अल बगदादी को अंतिम बार सार्वजनिक तौर मोसूल में 2014 में नजर आया था. गौरतलब है कि श्रीलंका में ईस्टर संडे के दिन हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में 253 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 500 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. इस हमले की जिम्मेदारी आईएसआईएस ने ली थी. जिसके बाद श्रीलंका के पूर्वी प्रांत के सैंतामारुतु नगर में हुई मुठभेड़ में छह कथित आतंकवादियों के अलावा छह बच्चों सहित 10 आम नागरिक मारे गए थे.

Share Now

\