मिस्र में एक नौका डूबी, कम से कम पांच लोगों की मौत

इस्कंदरिया के गवर्नर मोहम्मद अल-शरीफ ने सोमवार को बताया कि तीन अन्य लोगों को बचाकर अस्पताल ले जाया गया है.

नौका (Photo Credits: Twitter)

इस्कंदरिया, 23 फरवरी : इस्कंदरिया (Iskandariya) के गवर्नर मोहम्मद अल-शरीफ (Mohammad al-sharif) ने सोमवार को बताया कि तीन अन्य लोगों को बचाकर अस्पताल ले जाया गया है. उन्होंने बताया कि बचाव कर्मी अन्य लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं.

उन्होंने बताया कि तालाब में चलने वाली अधिकतर नौकाओं के पास लाइसेंस नहीं है. यह भी पढ़ें : America: अमेरिका में भारतवंशी अमेरिकी ऊर्जा विशेषज्ञ को कृषि विभाग में अहम पद पर नियुक्त किया गया

सरकारी समाचार पत्र ‘अल-अहराम’ के अनुसार, नौका में एक ही परिवार के कम से कम 17 लोग सवार थे.

नौका के डूबने के कारण का तत्काल कुछ पता नहीं चल पाया है.

Share Now

\