पापुआ न्यू गिनी में महसूस हुए 7.2 तीव्रता के भूकंप के झटके, जान-माल के नुकसान की खबर नहीं

भूकंप शुरू में 6.977 डिग्री दक्षिणी अक्षांश और 126.9 किलोमीटर की गहराई पर 146.440 डिग्री पूर्वी देशांतर पर माना गया. फिलहाल सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.

प्रतीकात्मक फोटो ((Photo Credits: PTI)

दक्षिण प्रशांत राष्ट्र पापुआ न्यू गिनी में मंगलवार को भूकंप के 7.2 तीव्रता के झटके महसूस किए गए.अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 07.19 बजे आया. भूकंप शुरू में 6.977 डिग्री दक्षिणी अक्षांश और 126.9 किलोमीटर की गहराई पर 146.440 डिग्री पूर्वी देशांतर पर माना गया. फिलहाल सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.

बता दें कि पापुआ न्यू गिनी ऑस्ट्रेलिया के करीब है. इंडोनेशिया भी यहां से करीब हैं. समंदर में होने की वजह से यहां भूकंप के बाद सुनामी का खतरा हमेशा बना हुआ रहता है.

Share Now

\