अफगानिस्तान: तालिबान कमांडर सहित 50 आतंकियों ने किया आत्मसमर्पण

अफगानिस्तान के बादगीस प्रांत में रविवार को प्रमुख तालिबानी कमांडर सहित 50 आतंकवादियों ने अफगान अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.

अफगानिस्तान: तालिबान कमांडर सहित 50 आतंकियों ने किया आत्मसमर्पण
तालिबान आतंकी (Photo Credits: Getty)

काबुल: अफगानिस्तान के बादगीस प्रांत में रविवार को प्रमुख तालिबानी कमांडर सहित 50 आतंकवादियों ने अफगान अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.

एक पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया,"तालिबान के एक प्रमुख कमांडर मुल्लाह तूफान के साथ कुल 50 तालिबानी विद्रोहियों ने आज कदिस जिले में अपने हथियार सुपुर्द कर दिए और अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया."

मुल्लाह तूफान ने पिछले कुछ सालों में कदिस में 300 लड़ाकों को कमांड किया. उसका आत्मसमर्पण प्रांत और आसपास के इलाकों में तालिबान के लिए एक बड़ा झटका साबित होगा.

बता दें कि इसके पहले भी इस्लामिक स्टेट (आईएस) के करीब 150 से ज्यादा आतंकियों ने अफगानिस्तान सरकार के मने अपने आप को सम्पर्ण कर चुकें हैं. इन आतंकियों ने मजार-ए-शरीफ में तालिबान से हारने के बाद खुद को सुरक्षाबलों के हवाले कर दिया था.

इनके सम्पर्ण को लेकर सेना के अधिकारियों को कहना है कि हम इन सभी लोगों को तहेदिल से स्वागत करते हैं जो गलत रास्ता छोड़कर एक अच्छी जिंदगी जीना चाहते है.


संबंधित खबरें

भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम शांति के लिए काफी नहीं

England Shocker: बाथ में एक्स टीचर ने अपनी पूर्व प्रेमिका से रिश्ता खत्म करने के बाद उस पर चाकू से 15 बार किया वार, हुई 12 साल की जेल

Operation Sindoor: पाकिस्तान का बड़ा कबूलनामा, भारत के हमले में मारे गए 11 सैनिक, 78 हुए घायल

VIDEO: यूट्यूबर Ranveer Allahbadia ने ब्रिटिश टीवी डिबेट शो में Fake News का किया पर्दाफाश, लादेन की फोटो दिखाकर पाकिस्तान को बताया 'आतंकवाद का गढ़'; ऑपरेशन सिंदूर पर भी दिया जवाब

\