क्रोएशिया में भूकंप के जोरदार झटके किए गए महसूस, 5 की मौत 20 घायल

क्रोएशिया में आए भूकंप में करीब पांच लोगों के मारे जाने और 20 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है. वहीं भूकंप क्षेत्र में सोमवार की सुबह भी 5.2 तीव्रता के झटके महसूस किए गए, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ.

क्रोएशिया में भूकंप के जोरदार झटके किए गए महसूस, 5 की मौत 20 घायल
भूकंप (Photo Credits: Pixabay)

जाग्रेब, 30 दिसंबर: क्रोएशिया में आए भूकंप में करीब पांच लोगों के मारे जाने और 20 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंगलवार को यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर (European-Mediterranean Seismological Center) के हवाले से बताया, यह भूकंप क्रोएशिया की राजधानी जाग्रेब से लगभग 50 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में दोपहर 12.19 बजे छोटे से शहर पेट्रींजा में आया.

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बचाव दल मलबे में फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं. मीडिया रिपोटरें से पता चला है कि प्रभावित क्षेत्र में मकानों की छतें ढह गई हैं, वहीं कई इमारतें और कार भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. पेट्रींजा के मेयर डारिन्को डंबोविक ने संवाददाताओं को बताया, "मेरा शहर पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. हमारे पास एक मृत बच्चा है. इसका वर्णन नहीं किया जा सकता है. यह हिरोशिमा जैसा है."

यह भी पढ़ें: अमेरिका में अस्पतालों और बीमा कंपनियों को देना होगा खर्च का ब्योरा, जनवरी 2021 से नियम होंगे लागू

प्रधानमंत्री एंड्रेज प्लेनकोविच , राष्ट्रपति जोरान मिलानोविच और अन्य मंत्रियों ने घटना के एक दिन बाद शहर का दौरा किया. प्लेंकोविच ने पेट्रींजा में संवाददाताओं से कहा, "हम दुखी हैं. यह एक त्रासदी है. सेना यहां है और पुलिस, नागरिक सुरक्षा, अग्निशमन, आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं पहुंच रही हैं." वहीं भूकंप क्षेत्र में सोमवार की सुबह भी 5.2 तीव्रता के झटके महसूस किए गए, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ.

वहीं मंगलवार को आया भूकंप पूरे देश में महसूस किया गया. सरकार ने हाल ही में कोरोनावायरस प्रकोप के कारण शुरू की गई काउंटियों के बीच यात्रा पर प्रतिबंध को समाप्त कर दिया है. भूकंप से राजधानी जाग्रेब को भी नुकसान हुआ. जाग्रेब में मार्च में भी 5.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 30 घायल हो गए थे.

हालिया भूकंप के मद्देनजर पड़ोसी स्लोवेनिया में क्रैस्को परमाणु ऊर्जा संयंत्र को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है. यह संयंत्र पेट्रींजा से लगभग 80 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित है. संयंत्र के एक प्रवक्ता ने स्थानीय मीडिया को बताया कि इस तरह के एक मजबूत भूकंप के दौरान यह एक सामान्य प्रक्रिया थी. यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उसुर्ला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि यूरोपीय संघ (ईयू) क्रोएशिया का समर्थन करेगा. उन्होंने मंगलवार को ट्वीट किया, "हम समर्थन के लिए तैयार हैं .. हम क्रोएशिया के साथ खड़े हैं."


संबंधित खबरें

Earthquake in Tibet: भूकंप के तेज झटकों से दहला तिब्बत, 5.7 रही तीव्रता, दहशत में लोग

Pakistan Earthquake Today: 'मिसाइल वॉर' के बीच पाकिस्तान में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

International Cricket Match And TATA IPL 2025 Schedule For Today: आईपीएल में आज सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा हाई वोल्टेज मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 5 मई के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

America: पश्चिमी टेक्सास में महसूस हुए भूकंप के झटके, 5.3 रही तीव्रता

\