पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक में 3 अफगानी क्रिकेटरों समेत 8 लोगों की मौत, अफगानिस्तान ने क्रिकेट सीरीज से खींचा हाथ

पाकिस्तान द्वारा अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में किए गए एक हवाई हमले में तीन अफगानी क्रिकेटरों समेत आठ लोगों की मौत हो गई है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसे एक 'कायराना हमला' बताते हुए पाकिस्तान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस घटना के विरोध में, अफगानिस्तान ने पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ होने वाली आगामी ट्राई-नेशन क्रिकेट सीरीज़ से अपना नाम वापस ले लिया है.

(Photo : X)

काबुल: पाकिस्तान और अफगानिस्तान सीमा के पास पक्तिका प्रांत में हुए एक पाकिस्तानी हवाई हमले में तीन अफगानी क्रिकेटरों समेत कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने इस दुखद खबर की पुष्टि की है.

ACB ने बताया कि मारे गए तीन खिलाड़ियों के नाम कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून हैं. ये सभी खिलाड़ी अगले महीने पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ होने वाली तीन देशों की क्रिकेट सीरीज़ की तैयारी कर रहे थे. बोर्ड के अनुसार, ये खिलाड़ी अपने घर उरगुन लौटे थे और एक जगह इकट्ठा हुए थे, तभी उन्हें निशाना बनाया गया.

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस हमले को "पाकिस्तानी सरकार का कायराना हमला" बताया है. एक्स (X) पर एक पोस्ट में बोर्ड ने कहा, "हम पक्तिका प्रांत के उरगुन जिले के बहादुर क्रिकेटरों की शहादत पर गहरा दुख जताते हैं."

इस हमले के बाद, अफगानिस्तान ने पीड़ितों के सम्मान में तीन देशों की होने वाली सीरीज़ से अपना नाम वापस ले लिया है.

अफगान मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हमला तब हुआ जब दोनों देशों के बीच 48 घंटे का संघर्ष-विराम (सीज़फ़ायर) समझौता लागू था. पाकिस्तान ने शुक्रवार को पक्तिका के उरगुन और बरमल जिलों में रिहायशी इलाकों पर कई हवाई हमले किए. काबुल ने इस्लामाबाद पर सीज़फ़ायर तोड़ने का आरोप लगाया है.

दिलचस्प बात यह है कि दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के लिए दोहा में बातचीत होनी है. पाकिस्तान ने बातचीत खत्म होने तक सीज़फ़ायर बढ़ाने की मांग की थी, जिस पर काबुल भी सहमत हो गया था.

Share Now

\