Coronavirus Cases Update: रूस में COVID-19 के 21 हजार नए मामले दर्ज, 580 संक्रमितों की हुई मौत
रूस में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 21,513 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या 3,677,352 तक पहुंच गई है. 580 लोगों की जानें गई हैं और इसी के साथ यहां मरने वालों का आंकड़ा 68,412 तक पहुंच गया है.
मॉस्को, 23 जनवरी: रूस में बीते 24 घंटे में कोविड-19 (COVID-19) के 21,513 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या 3,677,352 तक पहुंच गई है. यहां के कोविड-19 रिस्पॉन्स सेंटर ने शुक्रवार को अपने एक बयान में इसकी जानकारी दी है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, यहां इस दौरान 580 लोगों की जानें गई हैं और इसी के साथ यहां मरने वालों का आंकड़ा 68,412 तक पहुंच गया है.
आंकड़ों में 3,081,536 लोगों के ठीक हो जाने का खुलासा हुआ है, जिनमें से 27,318 रिकवरी बीते 24 घंटे में हुई है. यह भी पढ़ें: Oxford-AstraZeneca Vaccine: श्रीलंका में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की मिली मंजूरी
मॉस्को में मामलों में हुई 3,037 की वृद्धि के साथ संक्रमितों की संख्या 9,07,389 हो गई है. अब तक देश भर में 9.85 करोड़ से अधिक टेस्ट कराए जा चुके हैं.