तुर्की में COVID-19 के 1,610 नए मामले आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या पहुंची 1 लाख 48 हजार 67

तुर्की में कोरोना वायरस संक्रमण के 1 हजार 610 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना महामारी से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1 लाख 48 हजार 67 हो गई है. हेल्थ मिनिस्टर ने इस बात की जानकारी दी. तुर्की में कोविड-19 संक्रमण का पहला मामला 11 मार्च को दर्ज किया गया था.

तुर्की में COVID-19 के 1,610 नए मामले आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या पहुंची 1 लाख 48 हजार 67
कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: Pixabay)

अंकारा, 17 मई: तुर्की में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 1 हजार 610 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना महामारी से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1 लाख 48 हजार 67 हो गई है. हेल्थ मिनिस्टर ने इस बात की जानकारी दी. हेल्थ मिनिस्टर फहार्टिन कोका ने कहा, "तुर्की (Turkey) में कोविड-19 संक्रमण के 1,610 मामले सामने आए हैं और 41 नई मौतें हुई हैं."

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कोका के शनिवार को सोशल मीडिया पर किए गए ट्वीट के हवाले से कहा, "देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 48 हजार 67 हो गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़कर 4 हजार 96 हो गया है." उन्होंने आगे कहा, "तुर्की ने पिछले 24 घंटों में 42 हजार 236 टेस्ट किए हैं, जिसके बाद यहां अब तक हुई टेस्टिंग की कुल संख्या भी बढ़कर 15 लाख 89 हजार 625 हो गई है."

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 195 नए मामले, आंकड़ा 4,790 तक पहुंचा

मिनिस्टर के अनुसार, उपचार के बाद कुल 1 लाख 8 हजार 137 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है, जबकि 906 रोगियों का उपचार इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में चल रहा है और 474 मरीज श्वास-नलिका पर हैं. तुर्की में कोविड-19 संक्रमण का पहला मामला 11 मार्च को दर्ज किया गया था.

Share Now

संबंधित खबरें

Weather Forecast (12 May 2025): उत्तर में आंधी-बारिश, पूर्व और मध्य भारत में लू का कहर; मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Trump on USA Medicine Price: अमेरिका में सस्ती होंगी दवाइयां, 'मोस्ट फेवर्ड नेशन पॉलिसी' होगी लागू; ट्रंप के नए आदेश से 80% तक कम हो सकती हैं कीमतें

VIDEO: भारत और पाकिस्तान के बीच DGMO स्तर की अहम बातचीत आज, दोपहर 12 बजे सीजफायर पर होगी चर्चा; ऑपरेशन सिंदूर में भारत की बड़ी कामयाबी

Raipur Accident: छत्तीसगढ़ के रायपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक और ट्रेलर की टक्कर में 13 लोगों की मौत; 12 घायल (Watch Video)

\