ढाका, 7 जून: बांग्लादेश में बुधवार को एक ट्रक ने पिकअप वैन को टक्कर मार दी. दुर्घटना में कम से कम 15 मजदूरों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
‘द ढाका ट्रिब्यून’ अखबार के समाचार के अनुसार, सुबह करीब साढ़े पांच बजे बालू से भरे ट्रक ने 25-30 मजदूरों को लेकर सिलहट केमें दक्षिण सुरमा उपजिला के कुतुबपुर जा रही पिकअप वैन को टक्कर मार दी.
बचाव कार्य का नेतृत्व कर रहे उस्मानीनगर दमकल सेवा और सिविल डिफेंस के फखरूल इस्लाम के अनुसार, ट्रक चालक को नींद आने के कारण यह दुर्घटना हुई. इस्लाम ने बताया कि दुर्घटना में कम से कम 15 लोग मारे गए हैं, जिनमें से 11 की मौके पर ही मौत हो गई थी.
अखबार के मुताबिक, दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा, ‘‘मैंने पहले ऐसी दुर्घटना नहीं देखी है. ऐसा लगता है कि दुर्घटना के वक्त ट्रक चालक सो रहा था. ऐसा लगता है कि बालू से लदा ट्रक तेज रफ्तर से चल रहा था.’’ अखबार के अनुसार, सिलहट दमकल विभाग और सिविल डिफेंस के उपनिदेशक मोनिरूज्जमान ने कहा, ‘‘सूचना पाकर मैं मौके पर पहुंचा. सुबह सात बजे तक 11 शव बरामद हुए.’’
सिलहट मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त मसूद राणा ने कहा, ‘‘पोस्टमार्टम कराए बगैर ही पीड़त परिवारों को शव सौंपे जा रहे हैं. मरने वाले सभी लोग निर्माण क्षेत्र के मजदूर थे. वे लोग तड़के एक पिकअप वैन से उस्मानीनगर जा रहे थे.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)