श्रीलंका में बस दुर्घटना में 14 लोगों की मौत, 30 अन्य जख्मी

मध्य श्रीलंका के पहाड़ी राज्य बदुल्ला में शनिवार को एक यात्री बस सड़क से फिलसकर एक खड्ड में गिर गई जिससे कम-से-कम 14 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य लोग जख्मी हो गए

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: ANI)

कोलंबो, 20 मार्च : (एपी) मध्य श्रीलंका (Sri Lanka) के पहाड़ी राज्य बदुल्ला में शनिवार को एक यात्री बस सड़क से फिलसकर एक खड्ड में गिर गई जिससे कम-से-कम 14 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य लोग जख्मी हो गए.

पुलिस ने बताया कि निजी बस बदुल्ला के लुनुगाला से राजधानी कोलंबो (Capital colombo) जा रही थी, जब आज सुबह दुर्घटना हुई. यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र के नागपुर में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 3679 नए केस, 29 की मौत

पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि उसकी ओर आ रहे एक टिप्पर ट्रक ने बस को सड़क के किनारे धकेल दिया. स्थानीय समयानुसार सुबह करीब सात बजे बस एक पहाड़ी के नीचे गिर गई.

Share Now

\