वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मुसलमानों के पाक महीने रमजान को मनाने के लिए अपने पहले इफ्तार भोज की मेजबानी की और इस अवसर पर इस्लाम को दुनिया के महान धर्मो में से एक बताया. हिल पत्रिका की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने बुधवार को रात्रिभोज के दौरान रमजान की विशेषताओं का बखान करते हुए मध्यपूर्व में सहयोग के लिए आह्वान किया.
ट्रंप ने उपस्थित लोगों से कहा, "हमने व्हाइट हाउस में शानदार रात्रिभोज का आनंद लिया, आइए कृपा और सद्भावना को मूर्त रूप देने का प्रयास करते हुए रमजान का उत्सव मनाएं."
उन्होंने कहा, "न्याय व शांति के लिए प्रार्थना करें और प्रण लें कि यह मूल्य हमें मार्गदर्शन प्रदान करेंगे ताकि हम एक उज्जवल और समृद्ध भविष्य बनाने के लिए मिलकर काम करें. यह मूल्य ईश्वर को सम्मान और महिमा देते हैं."
ट्रंप ने इफ्तार को 'दुनिया के महान धर्मो में से एक की पवित्र परंपरा' के रूप में संदर्भित किया.
रात्रिभोज में शामिल होने वाले अतिथियों में उप राष्ट्रपति माइक पेंस और कुछ अन्य कैबिनेट मंत्री थे. इसके साथ ही सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, ट्यूनीशिया, कुवैत, इंडोनेशिया और जॉर्डन समेत मुस्लिम बहुत देशों के राजदूत शामिल हुए.
हालांकि, अमेरिका के कुछ बड़े मुस्लिम संगठनों ने कहा कि उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया.