Muharram 2019: दुनिया भर के मुसलमान इस्लामिक पर्व को मनाने के लिए हिजरी कैलेंडर का इस्तेमाल करते हैं, जो एक चंद्र कैलेंडर है. हिजरी कैलेंडर के अनुसार, इस्लाम में मुहर्रम महीने से नए साल की शुरुआत मानी जाती है. भारत में इस्लामिक न्यू ईयर 30-31 अगस्त से शुरू होने की बात कही जा रही है. कहा जा रहा है यूएई में 31 अगस्त की शाम को अर्ध चंद्र का दीदार होगा, जिसके बाद रविवार 1 सितंबर 2019 से मुहर्रम महीने की शुरुआत हो जाएगी.