Meena Kumari Birthday: शराब की लत ने ली 'ट्रेडजी क्वीन' की जान, पति संग ऐसा रहा रिश्ता

'ट्रेजडी क्वीन' मीना कुमारी का जन्म 1 अगस्त, 1933 को हुआ था. आज उनका 86वां जन्मदिन है. अपने 33 साल के फिल्मी करियर में उन्होंने करीब 92 फिल्मों में काम किया. उनका असली नाम मेहजबीं बानो था. उनके जन्म पर उनके पिता ने उन्हें अनाथालय के बाहर छोड़ दिया था, लेकिन बाद में वो उन्हें वापस ले आए थे. जानें उनकी जिंदगी की कुछ और खास बातें...

Share Now

\