Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के सतना (Satna) में दो महिलाओं और एक पुरुष वकील के बीच लड़ाई हो गई. उन दो महिलाओं में से एक महिला भी वकील थी. यह घटना कोर्ट परिसर में 22 जनवरी को हुई. पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है. इस मामले पर पुलिस ने कहा कि एक स्थानीय महिला और एक महिला वकील के बीच कोर्ट में हाथापाई होने लगी. दोनों के बीच पहले से किसी मुद्दे पर लड़ाई थी. फिलहाल इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है.