Jawaani Jaaneman Movie Review: Saif Ali Khan, Alaya F की फिल्म है मनोरंजक, एक्टिंग भी काफी अच्छी

Jawaani Jaaneman Movie Review: 'जवानी जानेमन' (Jawaani Jaaneman) कॉमेडी फिल्म है, जिसे नितिन कक्कड़ (Nitin Kakkar) ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) लीड रोल में हैं. फिल्म से पूजा बेदी की बेटी अलाया एफ (Alaya F) ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. इनके अलावा तब्बू (Tabu), फरीदा जलाल (Farida Jalal), कुब्रा सैट, चंकी पांडे (Chunky Pandey) , कुमुद मिश्रा और कीकू शारदा भी इसमें नज़र आएंगे. फिल्म 31 जनवरी, 2020 को रिलीज़ हुई है. जानिए कैसा बनी है ये फिल्म और आपको देखनी चाहिए या नहीं...

Share Now

\