IND vs WI 2nd Test 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत द्वारा पहली पारी में बनाए गए 416 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 117 रनों पर सिमट गई. कैरेबियाई टीम के लिए पहली पारी में शिमरोन हेटमायर ने सर्वाधिक 34 रनों की पारी खेली. वहीं टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने टेस्ट करियर का पहला हैट्रिक लेते हुए सर्वाधिक 6 विकेट लिए. बुमराह के अलावा मोहम्मद शमी ने 2, रविंद्र जडेजा और इशांत शर्मा ने क्रमशः 1-1 विकेट लिए. वहीं दूसरी पारी में भारतीय टीम ने उपकप्तान अजिंक्य रहाणे नाबाद 64 और हनुमा विहारी नाबाद 53 के अर्द्धशतकों के बदौलत 4 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी. जबाव में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरेबियाई टीम भी 45 रनों के अपने कुल स्कोर पर दो विकेट गवां चुकी है. टीम को अब भी जीत के लिए 423 रनों की जरूरत है.