This video file cannot be played.(Error Code: 102630)

Delhi Factory Fire: 2 जनवरी को दिल्ली के पीरगढ़ी (Peeragarhi) की एक बैटरी फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. बचाव कार्य के दौरान वहां एक धमाका हुआ, जिससे बिल्डिंग गिर गई. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के अलावा कई लोगों के बिल्डिंग में फंसे होने की आशंका है. मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां मौजूद हैं. फिलहाल बचाव कार्य चल रहा है और घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.