BB 13 Weekend Ka Vaar Update | 10 Nov 2019: Rashami Desai ने Sidharth Shukla को हद में रहने को कहा

Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar Update | 10 Nov 2019: शनिवार को वीकेंड का वार में सलमान खान (Salman Khan) ने घरवालों की क्लास लगाई थी, लेकिन रविवार को सलमान का मूड अच्छा था और उन्होंने घरवालों के साथ मस्ती की. इसके साथ ही 'मरजावां' (Marjaavaan) का प्रमोशन करने के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) घर आए थे. इसके अलावा टीवी एक्टर विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट घर में एंट्री मारते हैं.

ये एपिसोड्स आप रोज़ाना Colors TV पर और कभी भी VOOT पर देख सकते हैं.

Share Now

\