This video file cannot be played.(Error Code: 102630)

माहिरा के साथ जलन का मुद्दा एक बार फिर शहनाज पर भारी पड़ गया. इस बार शहनाज ने सलमान के सामने रोना शुरू किया. जिससे सलमान नाराज हो गए और उन्होंने शहनाज को फटकार लगाई. सलमान की डांट सुनने के बाद शहनाज घर से निकलने की बात कहने लगी, तो वहीं सलमान ने भी मेकर्स को घर का दरवाजा खोलने को कह दिया. इसके साथ ही सलमान ने सिद्धार्थ को चेताया कि शहनाज तुमसे प्यार करने लगी है.