BB 13 Ep 97 Sneak Peek 04 | 12 Feb 2020: Mahira ने Sidharth - Rashami की दोस्ती कराने की कोशिश की

Bigg Boss 13 Episode 97 Sneak Peek 04 | 12 Feb 2020: बिग बॉस 13 खत्म होने में कुछ ही समय बचा है और ऐसे में घर के सदस्य काफी इमोशनल भी हो रहे हैं. आज के एपिसोड में माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) और रश्मि देसाई (Rashami Desai) के बीच दोस्ती होती दिखेगी. दोनों एक-दूसरे के गले लगकर दुश्मनी भुला देंगे. यह देख पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) उनका मज़ाक उड़ाने लगेंगे. इसके बाद माहिरा, रश्मि और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के बीच भी दोस्ती कराने की कोशिश करेंगी. ये एपिसोड्स आप रोज़ाना Colors TV पर और कभी भी VOOT पर देख सकते हैं.

Share Now

\