Bigg Boss 13 Episode 89 Updates | 31 Jan 2020: हिमांशी ने अरहान को लेकर किया खुलासा

Bigg Boss 13 Episode 89 Updates | 31 Jan 2020: बिग बॉस के घर में एक बार फिर काफी ड्रामा देखने को मिला. घर के अंदर असीम और हिमांशी की बॉन्डिंग को लेकर भी सवाल खड़े हुए. जिसके बाद हिमांशी ने रश्मि के सामने बताया कि उन्हें अपनी फिलिंग जाहिर करने से मना किया गया है. तो वहीं हिमांशी ने असीम और विकास को बताया कि रश्मि और सिद्धार्थ का सुधरता रिश्ता देखकर अपसेट हैं. ये एपिसोड्स आप रोज़ाना Colors TV पर और कभी भी VOOT पर देख सकते हैं.

Share Now

\