BCCI ने अनाउंस की Annual Players Contract List, MS Dhoni का नाम गायब

Annual Players Contract List: BCCI ने गुरुवार को नए प्लेयर्स की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी. लिस्ट में प्लेयर्स को चार कैटेगरी A+ (7 करोड़), A (5 करोड़), B (3 करोड़) और C (1 करोड़) में बांटा गया है. ये कॉन्ट्रैक्ट अक्टूबर 2019 से सितंबर 2020 तक है. इस लिस्ट से महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का नाम गायब है. लिस्ट में धोनी का नाम नहीं होने से उनके भविष्य पर सवाल उठने लगे हैं. वर्ल्ड कप सेमीफाइनल 2019 में न्यूजीलैंड से हार के बाद धोनी ने एक भी मैच नहीं खेला है.

Share Now

\