Aligarh Aircraft Crash: उत्तर प्रदेश (UP) के अलीगढ़ में चार्टर कंपनी का प्राइवेट प्लेन (Trainer aircraft VT-AVV) हवाई पट्टी पर लैंड (landing) करते समय क्रैश हो गया है. हादसे के वक्त प्लेन में कैप्टन किशोर, कैप्टन दीपक के साथ मकैनिकल टीम के सदस्य रामप्रकाश गुप्ता, प्रभात त्रिवेदी,आनंद कुमार और कार्तिक सवार थे. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.