This video file cannot be played.(Error Code: 102630)

भारतीय अमेरिकी अभिजीत बनर्जी (Abhijit Banerjee) को साल 2019 के लिए अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) दिया गया है. उन्हें यह पुरस्कार फ्रांस की एस्थर डुफ्लो और अमेरिका के माइकल क्रेमर के साथ संयुक्त रूप से दिया गया है. उन्हें यह पुरस्कार वैश्विक स्तर पर गरीबी उन्मूलन के लिए किये गये कार्यों के लिये दिया गया. नोबेल समिति के सोमवार को जारी एक बयान में तीनों को 2019 का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई.