Who Is Preeti Lobana: कौन हैं प्रीति लोबाना? जिसे बनाया गया गूगल इंडिया का कंट्री मैनेजर, जानें सभी जरूरी बातें
गूगल ने प्रीति लोबाना को भारत के लिए नया कंट्री मैनेजर और वाइस प्रेसीडेंट नियुक्त किया है. प्रीति अब गूगल इंडिया की बिक्री और संचालन का नेतृत्व करेंगी और देश की तेजी से बढ़ती डिजिटल अर्थव्यवस्था में गूगल की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाएंगी.
Who Is Preeti Lobana: गूगल ने प्रीति लोबाना को भारत के लिए नया कंट्री मैनेजर और वाइस प्रेसीडेंट नियुक्त किया है. प्रीति अब गूगल इंडिया की बिक्री और संचालन का नेतृत्व करेंगी और देश की तेजी से बढ़ती डिजिटल अर्थव्यवस्था में गूगल की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाएंगी. गूगल के एशिया-प्रशांत के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा, "प्रीति का नेतृत्व और ग्राहकों के प्रति उनका जुनून, उद्योगों में बिजनेस समाधान पेश कर रहे हैं, जिससे लाखों व्यवसायों को डिजिटल युग में सफल होने का मौका मिल रहा है."
उन्होंने यह भी कहा कि प्रीति का नेतृत्व गूगल को भारत के अनूठे पारिस्थितिकी तंत्र से और गहरे तरीके से जुड़ने में मदद करेगा, साथ ही AI जैसे जेमिनी 2.0 का इस्तेमाल करते हुए डिजिटल समावेशन को बढ़ावा देगा और हर भारतीय के लिए अनमोल आर्थिक अवसरों को खोलेगा.
ये भी पढें: यूरोप की दो सर्च कंपनियां चलीं गूगल को टक्कर देने
गूगल ने प्रीति लोबाना को भारत के लिए नया कंट्री मैनेजर नियुक्त किया
नियुक्ति के बाद प्रीति लोबाना ने क्या कहा?
गुगल की ओर से भारत के लिए नया कंट्री मैनेजर और वाइस प्रेसीडेंट नियुक्त किए जाने के बाद प्रीति लोबाना ने कहा कि भारत की गतिशीलता और गूगल की अत्याधुनिक तकनीक एक शक्तिशाली सहयोग पैदा करते हैं. यह AI के साथ भविष्य को आकार देने का एक अवसर है, जिससे व्यवसायों को उत्पादकता बढ़ाने, महत्वपूर्ण समस्याओं को हल करने और नवाचार समाधान बनाने में मदद मिल सकती है.
प्रीति लोबाना कौन हैं?
प्रीति पहले गूगल में Vice President, gTech - Process, Partner, Publisher Operations, Ads Content और Quality Operations के रूप में काम कर चुकी हैं. गूगल से पहले उन्होंने NatWest Group, American Express, Standard Chartered Bank और ANZ Grindlays Bank जैसी कंपनियों में नेतृत्व की भूमिका निभाई थी.
गूगल इंडिया का नेट प्रॉफिट 6.1% बढ़ा
बता दें, गूगल इंडिया ने FY24 में 6.1 प्रतिशत का नेट प्रॉफिट बढ़ाकर ₹1,424.9 करोड़ रुपये किया है, जबकि FY23 में यह ₹1,342.5 करोड़ रुपये था. कंपनी की कुल आय ₹7,097.5 करोड़ रुपये रही, जिसमें ₹5,921.1 करोड़ रुपये ऑपरेशंस से और ₹1,176.4 करोड़ रुपये बंद हो चुकी ऑपरेशंस से आई. गूगल का लक्ष्य भारत में 10 मिलियन लोगों को AI डिजिटल साक्षरता से सशक्त बनाना है, जिसमें छात्रों, नौकरी चाहने वालों, शिक्षकों, स्टार्टअप्स, डेवलपर्स और सरकारी अधिकारियों को शामिल किया जाएगा.