आपका पार्टनर WhatsApp पर किससे करता है सबसे ज्यादा चैट, ऐसे लगाएं पता

इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सऐप (Whatsapp) दुनियाभर में 150 करोड़ से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं. वॉट्सऐप की सबसे खास बात यह है कि यह अपने ऐप में सुधार करने के लिए निरंतर प्रयास करता रहता है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सऐप (Whatsapp) दुनियाभर में 150 करोड़ से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं. वॉट्सऐप की सबसे खास बात यह है कि यह अपने ऐप में सुधार करने के लिए निरंतर प्रयास करता रहता है. लेकिन आज तक वॉट्सऐप के एक खास फीचर के बारे में शायद ही आप जानते होंगे. जी हां वॉट्सऐप के इस फीचर की मदद से आप यह पता लगा सकते है की आपका करीबी सबसे ज्यादा किससे चैट करता है.

एक स्टडी के मुताबिक व्हाट्सऐप और फेसबुक जैसे सोशल प्लेटफॉर्म्स के कारण रिश्तों में दरार आ रही है. दरअसल घंटों व्हाट्सएप पर चैटिंग करने के कारण एक-दूसरे के बीच मेलजोल कम हो रहा है. खासकर कपल में शंका के चलते रिश्तों में दरार या ब्रेकअप हो रहे है. अगर आपका कोई चाहिता भी घंटों व्हाट्सएप पर चिपका रहता है और आप उसकी इस आदत से परेशानी है तो हम आपके लिए एक आसान तरीका लाएं है जिससे आप पता लगा सकते हैं कि आपका पार्टनर व्हाट्सएप पर किससे और क्या बातें कर रहा है ताकि आप समय रहते अपने रिश्तें को टूटने से बचा सके.

यह ट्रिक बेहद आसान है. इसके लिए सबसे पहले आप उस व्यक्ति का स्मार्टफ़ोन हासिल करे जिसके बारे में आपको पता करना है. फिर उसका वॉट्सऐप ओपन करें. इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर में सेटिंग्स पर क्लिक करें. यहां पर आपको डेटा और स्टोरेज यूसेज आप्शन दिखाई पड़ेगा.

यह भी पढ़े- Whatsapp यूजर्स सावधान! भूलकर भी ना करें अपग्रेड, होगा बड़ा नुकसान

इस पर क्लिक करने के बाद आप को उन लोगों के नाम दिख जाएंगे जिससे सबसे ज्यादा बात की गई है. यह आपको स्टोरेज यूसेज बताएगा. इससे आपको पता लग जाएगा की आपका पार्टनर सबसे ज्यादा टेक्सट मैसेज, स्टीकर्स, फोटोज, वीडियो और अन्य कंटेंट किसे भेजता है.

Share Now

\