WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए ऐसे भेज सकते है मैसेज, जानें ये आसान ट्रिक

WhatsApp की पॉपुलैरिटी दिनों दिन बढ़ रही है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस प्लेटफार्म पर प्रतिदिन करीब 60 अरब मैसेज एक-दूसरे को भेजे जाते हैं. वॉट्सऐप की सबसे खास बात यह है कि यह अपने ऐप में सुधार करने के लिए निरंतर प्रयास करता रहता है.

WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए ऐसे भेजें मैसेज (Photo Credits: Pixabay)

व्हाट्सऐप (WhatsApp) की पॉपुलैरिटी दिनों दिन बढ़ रही है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस प्लेटफार्म पर प्रतिदिन करीब 60 अरब मैसेज एक-दूसरे को भेजे जाते हैं. वॉट्सऐप की सबसे खास बात यह है कि यह अपने ऐप में सुधार करने के लिए निरंतर प्रयास करता रहता है. इसी कड़ी में हम आपको एक बेहद काम का ट्रिक बता रहे हैं. दरअसल व्हाट्सऐप पर किसी से चैट करने के लिए उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर कॉन्टेक्ट में सेव करना जरुरी होता है. लेकिन अगर आप व्हाट्सऐप पर बिना नंबर सेव किए किसी को मैसेज करना चाहते है, तो यह मुमकिन है साथ ही बेहद आसान भी है. इसके लिए आपको अपने स्मार्टफ़ोन में कोई ऐप भी नहीं डाउनलोड करना पड़ेगा.

अपने स्मार्टफ़ोन में नंबर सेव किए बगैर इन स्टेप्स से चैट संभव है. यह ट्रिक स्मार्टफ़ोन के अलावा आपके कंप्यूटर (व्हाट्सएप्प वेब) में भी काम करता है. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में इंटरनेट ओपन करना है. इसके बाद आपको यह लिंक api.WhatsApp.com/send?phone=number टाईप करना है. अब Number वाली जगह पर सबसे पहले भारत का कोड 91 लगाएं और उसके बाद जिसे व्हाट्सऐप मैसेज करना चाहते हों, उसका मोबाइल नंबर लिखे. भारत का कोड यानि 91 और 10 अंक का मोबाइल नंबर लिखने के बाद एंटर कर दें. इतना करते ही आप सीधे व्हाट्सऐप चैट पर पहुंच जाएंगे और बिना नंबर सेव किए मैसेज कर सकेंगे.

यह भी पढ़े- आपका पार्टनर WhatsApp पर किससे करता है सबसे ज्यादा चैट, ऐसे लगाएं पता

गौरतलब हो कि भारत में व्हाट्सऐप का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है. भारत में व्हाट्सऐप के 1.5 बिलियन ऐक्टिव यूजर्स हैं और भारत इसका सबसे बड़ा मार्केट है. एक रिपोर्ट के मुताबिक मोबाइल पर ऑनलाइन वक्‍त बिताने में भारतीय सबसे आगे हैं. साल 2017 में भारतीयों ने लगभग 90 फीसदी अपना ऑनलाइन समय मोबाइल फोन पर बिताया, जिसमें 98 फीसदी समय अकेले वॉट्सऐप पर थे.

Share Now

\