WhatsApp Dark Mode: व्हाट्सएप ने जारी किया डार्क मोड फीचर, यूजर्स लंबे समय से कर रहे थे इंतजार
इस शानदार फीचर से यूजर को कई फायदे होंगे. कम रोशनी में भी बिना परेशानी के व्हाट्सएप का इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे आंखों को तकलीफ नहीं होगी.
WhatsApp Dark Mode: मशहूर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप को आज लगभग हर कोई इस्तेमाल करता है. अब इस ऐप के यूजर्स के लिए नया फीचर आया है. व्हाट्सएप डार्क मोड (WhatsApp Dark Mode) फीचर सामने आ गया है. बता दें कि लोग इस फीचर का लम्बे समय से इंतजार कर रहे थे. आईफोन और एंड्रॉयड दोनों यूजर्स इस नए फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. डार्क मोड को कई पैमानों पर टेस्ट किया गया है. पिछले कुछ महीनों से कंपनी इसकी बीटा टेस्टिंग कर रही थी.
कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इस फीचर के रोल-आउट होने की घोषणा की है. कंपनी ने ट्विटर पर लिखा, फाइनली व्हाट्सएप पर डार्क मोड आ गया है. साथ ही एक 59 सेकेंड की वीडियो भी पोस्ट किया गया है.
इस फीचर के फायदे:
इस शानदार फीचर से यूजर को कई फायदे होंगे. कम रोशनी में भी बिना परेशानी के व्हाट्सएप का इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे आंखों को तकलीफ नहीं होगी. बाता दें कि मेडिकल रिसर्च में ये बात साबित हो गयी है कि कम रोशनी में मोबाइल चलाने पर आंख पर ज्यादा दबाव पड़ता है. इसके साथ ही इसकी मदद से स्मार्टफोन की बैटरी भी बचाई जा सकती है. फेसबुक के अधिग्रहण वाला मैसेंजिग एप व्हाट्सएप एंड्रोएड डिवाइस पर इस फीचर को लाने के लिए लंबे समय से काम कर रहा था. कंपनी का ये फीचर जल्द ही सभी यूजर्स को मिल जाएगा.