अगर आप व्हाट्सएप यूजर हैं तो ये खबर खासतौर से आपके लिए ही है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप पर टेक्स्ट आसानी से सर्च किया जा सकता है. लेकिन जब बात फोटो, वीडियो, जीआईएफ या डॉक्यूमेंट सर्च करने की आती है, तो हम उन्हें सर्च नहीं कर पाते हैं. जिसकी वजह से कई बार हमें परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। लेकिन अब आपको इन सभी परेशानियों से निजात दिलाने के लिए व्हाट्सएप नए सर्च फीचर पर काम कर रहा है जिसका नाम एडवांस सर्च है.
बताया जा रहा है कि फेसबुक के स्वामित्व वाला व्हाट्सएप इस फीचर की मदद से यूजर अलग-अलग प्रकार के मैसेज सर्च कर सकते हैं. व्हाट्सएप की जानकारी देने वाली वेबसाइट WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर का अभी बीटा वर्जन पर परीक्षण किया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही ये फीचर यूजर को व्हाट्सएप में नजर आने लगेगा.
चैट में दिखेगा फीचर:
टेक रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टेंट मैसेजिंग एप का यह फीचर फीचर चैट में दिखाई देगा. इसपर टच करके यूजर को व्हाट्सएप में फोटो, जीआईएफ, लिंक, वीडियो, डॉक्यूमेंट और ऑडियो आदि को सर्च कर सकते हैं. इसके साथ ही यूजर रिसेंटली सर्च की लिस्ट भी मिलेगा, जिसे यूजर क्लियर भी कर सकते हैं.
सर्च करना होगा आसान:
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप के इस नए फीचर में यूजर फोटो, जीआईएफ और डॉक्यूमेंट को कैसे सर्च कर सकते हैं. व्हाट्सएप सभी ग्रुप और चैट को दिखाएगा जिसमें सर्च से संबंधित मीडिया फाइल होगी. इसके साथ ही चैट में आप मीडिया का प्रीव्यू भी देख सकते हैं. किसी ग्रुप में आप इस सर्च फीचर का इस्तेमाल करके अपनी फाइल खोज सकते हैं. साथ ही जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है वह आईफोन का है. लेकिन जानकारी के मुताबिक ये फीचर एंड्रॉयड यूजर के लिए भी उपलब्ध होगा. अब देखना होगा कि व्हाट्सएप पर यह फीचर कब तक आता है. हालांकि, रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी इस पर तेजी से कम कर रही है जल्द ही यह नया फीचर व्हाट्सएप में एड कर दिया जाएगा.













QuickLY