Modi Govt Warns iPhone Users: आईफोन यूजर्स के लिए खतरा! भारत सरकार ने जारी किया अलर्ट, हैक हो सकता है आपका फोन

CERT-IN ने आईफोन यूजर्स के लिए एक हाई रिस्क वार्निंग जारी की है. यानि हर हाल में आईफोन यूजर्स को इस वार्निंग पर एक्शन लेना है. अगर आप इसे इग्नोर करते हैं तो हैकर्स आपके फोन की सिक्योरिटी को बाय पास कर आपके डेटा तक पहुंच बना सकते हैं

(Photo : X)

Alert For iphone Users: सैमसंग के बाद केंद्र की भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम (सीईआरटी-इन) की सुरक्षा सलाहकार ने शुक्रवार को ऐप्पल उत्पादों के लिए चेतावनी जारी की है. चेतावनी में कहा गया है कि यूजर्स का डेटा चोरी किया जा सकता है. CERT-In के मुताबिक ऐपल प्रोडक्ट के सॉफ्टवेयर में कई तरह की कमियां देखने को मिली हैं, जिससे हैकर्स आपकी डिवाइस को कंट्रोल में ले सकते हैं.

प्रभावित उत्पादों में iOS, iPadOS, macOS, tvOS, watchOS और Safari ब्राउज़र शामिल हैं. केंद्र ने बुधवार को सैमसंग गैलेक्सी फोन के खिलाफ भी ऐसी ही चेतावनी जारी की. भारत का अपना AI! अब Google-ChatGPT को टक्कर देगा Ola का Krutrim, जानें इसकी दमदार खासियत

सरकार की साइबर सिक्योरिटी वॉचडॉग कंप्यूटर इमर्जेंसी रिस्पॉन्स टीम ऑफ इंडिया (CERT-In) ने शुक्रवार (15 दिसंबर) को कहा कि उसे ऐपल के प्रोडक्ट्स में कई खतरे मिले हैं. इनसे यूजर्स के डेटा की सेफ्टी हैकर्स के निशाने पर आ गई है.

सैमसंग यूजर्स के लिए भी अलर्ट

एपल से पहले सैमसंग यूजर्स के लिए भी सरकार ने अलर्ट जारी किया. यह अलर्ट उन यूजर्स के लिए है, जिनका सैमसंग स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11, 12, 13 या 14 वर्जन पर चल रहा है. CERT IN के अनुसार एंड्रॉयड 11, 12, 13 ,14 पर चल रहे सैमसंग स्मार्टफोन्स में कुछ खामियां हैं. इन खामियों का फायदा उठाकर हैकर्स यूजर के फोन तक पहुंच बना सकते हैं. इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने फोन अपडेट करने की सलाह दी है.

CERT-In के वल्नरेबिलिटी नोट के अनुसार, ये कमजोरियाँ ऑटोफ़िल और वेब ब्राउज़र यूआई में फ्री मीडिया स्ट्रीम, साइड पैनल सर्च और मीडिया कैप्चर को अनुचित तरीके से इम्प्लीमेंट करने की वजह से हुई है.

Share Now

\