Vivo Z1x स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 21,990 रुपये
चीनी स्मार्ट फोन मेकर वीवो ने बुधवार को जेड-सीरिज पॉर्टफोलियो में 8जीबी रैम वाला एक नया 'जेड 1 एक्स' वेरिएंट लांच किया है.
नई दिल्ली: चीनी स्मार्ट फोन मेकर वीवो ने बुधवार को जेड-सीरिज पॉर्टफोलियो में 8जीबी रैम वाला (8GB RAM) एक नया 'जेड 1 एक्स' (Vivo Z1x) वेरिएंट लांच किया है. इसकी कीमत 21,990 रुपये है. 'फ्यूजन ब्लू' वेरिएंट में 8जीबी प्लस 128जीबी डिवाइस हाल ही में लॉन्च हुए जेड 1 एक्स स्मार्टफोन का विस्तार है. 'जेड 1 एक्स' क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 एआईई चिपसेट, 4,500 एमएएच की बैटरी के साथ '22.5 वॉट वीवो फ्लैश चार्ज तकनीक से लैस है.
डिवाइस 48एमपी प्राइमरी कैमरा, 8एमपी सुपर वाइड-एंगल कैमरा और 2एमपी डेप्थ कैमरा के साथ एआई- इनेबल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है. 16.20 सीएम (6.38) एफएचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आने वाले डिवाइस में 32 एमपी सेल्फी कैमरा है. यह भी पढ़े: Samsung ने Galaxy M सीरीज के 2 नए स्मार्टफोन लांच किए, जानें फीचर्स और कीमत
एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंकों के साथ नए वीवो जेड 1 एक्स 8जीबी पर 5 फीसदी कैशबैक ऑफर है, ग्राहक इसका लाभ उठा सकते हैं